कवर्धा : पंडरिया सहकारी समिति में गबन का मामला सामने आया है. गबन का ये मामला सेवा सहकारी समिति कुम्ही शाखा कुंडा का बताया जा रहा है. जिसके बाद यहां के विक्रेता अजय चंद्राकर को बर्खास्त कर दिया गया है.
पढ़ें : किसान आंदोलन का 11वां दिन : कृषि राज्यमंत्रियों के साथ नरेंद्र सिंह तोमर की अहम बैठक
गबन राशि की होगी जांच
अधिकारी केके वैष्णव सहकारी निरीक्षक और विजय लाल ध्रुव शाखा प्रबंधक ने इस मामले की जांच की थी. उन्होंने 4 दिसंबर को अपनी रिपोर्ट उप पंजीयक को सौंपा था. जांच रिपोर्ट के आधार पर गबन की राशि 7 लाख 4 हजार 415.50 रुपये सामने आई. जिसके बाद कार्रवाई की गई. इसके अलावा अजय चंद्राकर और विक्रेता भारत चंद्रवंशी को उक्त राशि को 5 दिन के अंदर जमा करने के लिए कहा गया है. इस पर अजय चन्द्रकर का कहना है कि सभी आरोप बेबुनियाद है. उनकी छवि को धूमिल करने के लिए बगैर सूचना और जानकारी के कार्रवाई की गई है.