ETV Bharat / state

गबन के आरोप में सहकारी समिति का विक्रेता बर्खास्त, उप पंजीयक ने की कार्रवाई - Kunda seller Ajay Chandrakar

गबन के आरोप में सहकारी समिति के विक्रेता अजय चंद्राकर को बर्खास्त कर दिया गया है. सूत्रों का कहना है कि जांच का दायरा बढ़ाया जाए तो गड़बड़ी की राशि और बढ़ सकती है. फिलहाल प्राम्भिक जांच के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

Kunda seller Ajay Chandrakar Dismissed in pandariya
गबन का आरोप
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 10:29 PM IST

कवर्धा : पंडरिया सहकारी समिति में गबन का मामला सामने आया है. गबन का ये मामला सेवा सहकारी समिति कुम्ही शाखा कुंडा का बताया जा रहा है. जिसके बाद यहां के विक्रेता अजय चंद्राकर को बर्खास्त कर दिया गया है.

गबन के आरोप में सहकारी समिति का विक्रेता बर्खास्त
सेवा सहकारी समिति कुम्ही शाखा कुंडा के विक्रेता अजय चंद्राकर के विरुद्ध गबन के मामले में जांच चल रही थी. जांच में यह आरोप सही पाया गया. जांच अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट उप पंजीयक कवर्धा को भेज दी. रिपोर्ट पढ़ने के बाद उप पंजीयक ने संचालक मंडल कुम्ही को अजय चंद्राकर की बर्खास्तगी के आदेश जारी किए हैं. आदेश मिलते ही संचालक मंडल कुम्ही ने अजय चंद्राकर को बर्खास्त कर दिया. सूत्रों का कहना है कि जांच का दायरा बढ़ाया जाए तो गड़बड़ी की राशि और बढ़ सकती है. फिलहाल प्राम्भिक जांच के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें : किसान आंदोलन का 11वां दिन : कृषि राज्यमंत्रियों के साथ नरेंद्र सिंह तोमर की अहम बैठक

गबन राशि की होगी जांच

अधिकारी केके वैष्णव सहकारी निरीक्षक और विजय लाल ध्रुव शाखा प्रबंधक ने इस मामले की जांच की थी. उन्होंने 4 दिसंबर को अपनी रिपोर्ट उप पंजीयक को सौंपा था. जांच रिपोर्ट के आधार पर गबन की राशि 7 लाख 4 हजार 415.50 रुपये सामने आई. जिसके बाद कार्रवाई की गई. इसके अलावा अजय चंद्राकर और विक्रेता भारत चंद्रवंशी को उक्त राशि को 5 दिन के अंदर जमा करने के लिए कहा गया है. इस पर अजय चन्द्रकर का कहना है कि सभी आरोप बेबुनियाद है. उनकी छवि को धूमिल करने के लिए बगैर सूचना और जानकारी के कार्रवाई की गई है.

कवर्धा : पंडरिया सहकारी समिति में गबन का मामला सामने आया है. गबन का ये मामला सेवा सहकारी समिति कुम्ही शाखा कुंडा का बताया जा रहा है. जिसके बाद यहां के विक्रेता अजय चंद्राकर को बर्खास्त कर दिया गया है.

गबन के आरोप में सहकारी समिति का विक्रेता बर्खास्त
सेवा सहकारी समिति कुम्ही शाखा कुंडा के विक्रेता अजय चंद्राकर के विरुद्ध गबन के मामले में जांच चल रही थी. जांच में यह आरोप सही पाया गया. जांच अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट उप पंजीयक कवर्धा को भेज दी. रिपोर्ट पढ़ने के बाद उप पंजीयक ने संचालक मंडल कुम्ही को अजय चंद्राकर की बर्खास्तगी के आदेश जारी किए हैं. आदेश मिलते ही संचालक मंडल कुम्ही ने अजय चंद्राकर को बर्खास्त कर दिया. सूत्रों का कहना है कि जांच का दायरा बढ़ाया जाए तो गड़बड़ी की राशि और बढ़ सकती है. फिलहाल प्राम्भिक जांच के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें : किसान आंदोलन का 11वां दिन : कृषि राज्यमंत्रियों के साथ नरेंद्र सिंह तोमर की अहम बैठक

गबन राशि की होगी जांच

अधिकारी केके वैष्णव सहकारी निरीक्षक और विजय लाल ध्रुव शाखा प्रबंधक ने इस मामले की जांच की थी. उन्होंने 4 दिसंबर को अपनी रिपोर्ट उप पंजीयक को सौंपा था. जांच रिपोर्ट के आधार पर गबन की राशि 7 लाख 4 हजार 415.50 रुपये सामने आई. जिसके बाद कार्रवाई की गई. इसके अलावा अजय चंद्राकर और विक्रेता भारत चंद्रवंशी को उक्त राशि को 5 दिन के अंदर जमा करने के लिए कहा गया है. इस पर अजय चन्द्रकर का कहना है कि सभी आरोप बेबुनियाद है. उनकी छवि को धूमिल करने के लिए बगैर सूचना और जानकारी के कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.