कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लोहारा थाना क्षेत्र से युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी ने युवती को शादी का झांसा दिया और उससे लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा. आरोपी ने जब शादी करने से मना कर दिया, तब पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की. शिकायत के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है.
शिकायत के बाद से ही था आरोपी फरार: आरोपी खैरागढ़-छुईखदान- गंडई जिले के गांव का रहने वाला है. जिसने फरवरी के महीने में अपने थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ महीनों तक शारीरिक शोषण किया. पीड़िता जब भी आरोपी से शादी की बात कहती, तो आरोपी कुछ ना कुछ बहाना बनाकर उसे टाल देता. परेशान पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई. आरोपी को जब पुलिस में शिकायत की बात पता चली, तो वह अपने गांव से फरार हो गया.
आरोपी का लोकेशन किया गया ट्रेस: पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के जान-पहचान और उसके गांव में तलाश की. पुलिस ने आरोपी के परिजनों से भी पूछताछ की, लेकिन आरोपी का कोई भी पता नहीं चल सका. आरोपी पहले ही वहां से फरार हो गया था. फिर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी का मोबाइल नंबर ट्रेस किया.
यह भी पढ़ें: kawardha : कुकदूर में दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने पहुंचाया जेल
आरोपी को तेलंगाना से किया गया गिरफ्तार: साइबर सेल ने जांच में पुलिस को बताया कि आरोपी की लोकेशन तेलंगाना की है. आरोपी का लोकेशन ट्रेस होते ही पुलिस की एक टीम आरोपी को पकड़ने तेलंगाना रवाना हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर कवर्धा लाया गया. पुलिस ने आरोपी पर संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.