ETV Bharat / state

kawardha police constable ankita gupta : 7 समिट की माउंटेनियरिंग है टारगेट, जुलाई में रसिया फतह करेंगी अंकिता

कवर्धा पुलिस में पदस्थ महिला (kawardha police constable ankita gupta) आरक्षक अंकिता गुप्ता ने विंटर चैलेंज ट्रेकिंग टास्क पूरा कर जिलेवासियों समेत पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है. अंकिता ने लेह लद्दाख के कांगरी की 6080 मीटर ऊंची चढ़ाई चढ़कर तिरंगे लहराया है. इस चैलेंज में वह प्रथम आई है.

kawardha police constable ankita gupta
जुलाई में रसिया फतह करेंगी अंकिता
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 5:29 PM IST

Updated : Jan 30, 2022, 7:24 PM IST

कवर्धा : कवर्धा बेटी और पुलिस विभाग पदस्थ महिला आरक्षक अंकिता गुप्ता (kawardha police constable ankita gupta) ने लद्दाख की सबसे ऊंची और बर्फीली चोटी (Ladakh highest peak Kangri) कांगरी (19,914 फीट) पर तिरंगा लहराया है. इससे न केवल कवर्धा बल्कि पूरा छत्तीसगढ़ गौरवान्वित है. लद्दाख में यह चढ़ाई उन्होंने माइनस 39 डिग्री तापमान के बीच पूरी की है. बूस्ट कैम्प्रोन कंपनी की ओर से 11 जनवरी से 19 जनवरी तक आयोजित विंटर चैलेंज कंप्टीशन में कवर्धा एसपी लाल उमेद सिंह और वन मंडल अधिकारी दिलराज प्रभाकर के सहयोग से अंकिता ने यह लक्ष्य हासिल किया. अंकिता ने अपनी इस उपलब्धि को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की है.

जुलाई में रसिया फतह करेंगी अंकिता

राह में आईं मुश्किलें, पर कम नहीं हुआ हौसला
लद्दाख में माइनस 39 डिग्री तापमान के बीच यह चैलेंज पूरा करना आसान नहीं था. लेकिन अंकिता ने पूरी हिम्मत से अपनी राह में आई समस्याओं का सामना किया. उन्होंने न सिर्फ ऊंची चोटी की यह चढ़ाई की बल्कि फतह हासिल कर एक कीर्तिमान भी बनाया. अंकिता ने बताया कि 19 हजार फीट की ऊंचाई पर घंटों बर्फ में दबे रहने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. उनके जहन में एक जिद थी, जो हर वक्त उन्हें जीत हासिल करने के लिए प्रेरित करती रही. इसी का नतीजा रहा कि आखिरकार कवर्धा की बेटी अंकिता ने लक्ष्य पूरा कर लिया.
कवर्धा पुलिस की आरक्षक अंकिता गुप्ता के हौसले को सलाम, लद्दाख की सबसे ऊंची चोटी कांगरी पर लहाराया तिरंगा

9 राज्यों के 9 प्रतिभागी हुए थे शामिल, 7 की टूट गई हिम्मत
अंकिता ने अपने इस विजयी सफर के बारे में बताया कि प्रतियोगिता में 9 राज्यों के 9 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. कड़ाके की ठंड के कारण चढ़ाई के दौरान उनके साथ रहे 7 प्रतिभागियों की हिम्मत टूट गई. जबकि दो प्रतिभागियों ने 6080 मीटर और 19914 फीट ऊंची बर्फ से ढंकी चोटी पर चढ़कर अपने विजय अभियान को सफल बनाया. इनमें से पहली कवर्धा जिले के नक्सल सेल में पदस्थ महिला आरक्षक अंकिता गुप्ता रहीं जबकि दूसरा यूपी का एक युवक रहा. वहीं आगामी योजनाओं के बारे में अंकिता ने बताया कि 7 समिट की माउंटेनियरिंग पूरा करना उनका अगला टारगेट है. जुलाई में वह रसिया की ऊंची चोटी पर तिरंगा लहराएंगी.

कवर्धा : कवर्धा बेटी और पुलिस विभाग पदस्थ महिला आरक्षक अंकिता गुप्ता (kawardha police constable ankita gupta) ने लद्दाख की सबसे ऊंची और बर्फीली चोटी (Ladakh highest peak Kangri) कांगरी (19,914 फीट) पर तिरंगा लहराया है. इससे न केवल कवर्धा बल्कि पूरा छत्तीसगढ़ गौरवान्वित है. लद्दाख में यह चढ़ाई उन्होंने माइनस 39 डिग्री तापमान के बीच पूरी की है. बूस्ट कैम्प्रोन कंपनी की ओर से 11 जनवरी से 19 जनवरी तक आयोजित विंटर चैलेंज कंप्टीशन में कवर्धा एसपी लाल उमेद सिंह और वन मंडल अधिकारी दिलराज प्रभाकर के सहयोग से अंकिता ने यह लक्ष्य हासिल किया. अंकिता ने अपनी इस उपलब्धि को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की है.

जुलाई में रसिया फतह करेंगी अंकिता

राह में आईं मुश्किलें, पर कम नहीं हुआ हौसला
लद्दाख में माइनस 39 डिग्री तापमान के बीच यह चैलेंज पूरा करना आसान नहीं था. लेकिन अंकिता ने पूरी हिम्मत से अपनी राह में आई समस्याओं का सामना किया. उन्होंने न सिर्फ ऊंची चोटी की यह चढ़ाई की बल्कि फतह हासिल कर एक कीर्तिमान भी बनाया. अंकिता ने बताया कि 19 हजार फीट की ऊंचाई पर घंटों बर्फ में दबे रहने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. उनके जहन में एक जिद थी, जो हर वक्त उन्हें जीत हासिल करने के लिए प्रेरित करती रही. इसी का नतीजा रहा कि आखिरकार कवर्धा की बेटी अंकिता ने लक्ष्य पूरा कर लिया.
कवर्धा पुलिस की आरक्षक अंकिता गुप्ता के हौसले को सलाम, लद्दाख की सबसे ऊंची चोटी कांगरी पर लहाराया तिरंगा

9 राज्यों के 9 प्रतिभागी हुए थे शामिल, 7 की टूट गई हिम्मत
अंकिता ने अपने इस विजयी सफर के बारे में बताया कि प्रतियोगिता में 9 राज्यों के 9 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. कड़ाके की ठंड के कारण चढ़ाई के दौरान उनके साथ रहे 7 प्रतिभागियों की हिम्मत टूट गई. जबकि दो प्रतिभागियों ने 6080 मीटर और 19914 फीट ऊंची बर्फ से ढंकी चोटी पर चढ़कर अपने विजय अभियान को सफल बनाया. इनमें से पहली कवर्धा जिले के नक्सल सेल में पदस्थ महिला आरक्षक अंकिता गुप्ता रहीं जबकि दूसरा यूपी का एक युवक रहा. वहीं आगामी योजनाओं के बारे में अंकिता ने बताया कि 7 समिट की माउंटेनियरिंग पूरा करना उनका अगला टारगेट है. जुलाई में वह रसिया की ऊंची चोटी पर तिरंगा लहराएंगी.

Last Updated : Jan 30, 2022, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.