कवर्धा: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव दो दिवसीय प्रवास पर कवर्धा पहुंचे. प्रवास के दूसरे दिन डिप्टी सीएम ने कवर्धा के कलेक्टर सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान सिंहदेव और मोहम्मद अकबर ने अधिकारियों की क्लास लगाई. डिप्टी सीएम जल जीवन मिशन में लापरवाही से नाराज दिखे.
जल जीवन मिशन में लापरवाही: बैठक में डिप्टी सीएम और मंत्री अकबर ने सरकार की योजना की पहली समीक्षा की. फिर एक-एक कर सभी विभागों के अधिकारियों से जनता से जुड़ी योजनाओं के बारे में सवाल-जवाब किया. इस दौरान जल जीवन योजना में काफी अनियमितता और लापरवाही पाई गई. इससे डिप्टी सीएम सिंहदेव काफी नाराज हुए और पीएचई विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई. साथ ही काम में सुधार लाने की हिदायत दी.
ठेकेदारों को निर्देश: स्वास्थ्य विभाग में सीएमएचओ पद खाली व स्टाफ की कमी के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था में कुछ कमी पाई गई. इस पर डिप्टी सीएम सिंहदेव ने जल्द खाली पदों को पूरा करने और नये सीएमएचओ देने की बात कही. इसके अलावा प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना के अधिकारियों को भी सड़क जिले के सड़कों का आंकड़ा तैयार कर वारंटी वाले खराब सड़क को संबंधित ठेकेदार से काम करने के निर्देश दिए.
अधिकारियों से चर्चा हुई है. सभी ने एक-एक कर अपने विभाग के काम के बारे में बताया है. बेहतर काम किया जा रहा किया जा रहा है. कुछ जगहों में कमी है, उसे जल्द ही सुधार लिया जाएगा. -मोहम्मद अकबर, केबिनेट मंत्री
केन्द्र के सामने मांग रखी है: टीएस सिंहदेव ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में चार मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर केंद्र सरकार के सामने मांग रखी है. केंद्र सरकार द्वारा एक मापदंड बनाया गया है. 10 लाख की आबादी में एक मेडिकल कॉलेज खोला जाना है, जिसमें 60 फीसद केंद्र सरकार से योगदान मिलता है और 40 फीसद योगदान राज्य सरकार करती है.बघेल सरकार ने पिछले केबिनेट बैठक में 50-50 करोड़ के हिसाब से चार मेडिकल कॉलेज के लिए 200 करोड़ का प्रस्ताव रखा है.अगर केंद्र सरकार पैसा नहीं देती है तो भी राज्य सरकार मेडिकल कॉलेज बनाएगी.
बैठक में अधिकारियों से बातचीत हुई है. मुझे उम्मीद है इस बार सुधार होगा. कारवाई पहले भी हुई है. कुछ कारवाई सार्वजनिक नहीं होती, कुछ सार्वजनिक हो जाती है. - टीएस सिंहदेव, डिप्टी सीएम
बता दें कि इस बैठक में केबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर, पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर, कलेक्टर जनमेजम महोबे, एसपी अभिषेक पल्लव, डीएफओ चुड़ामणि सिंह, जिलापंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल सहित जिलेभर के अधिकारी कर्मचारी शामिल थे.