कवर्धा : राजनांदगांव-बिलासपुर नेशनल हाईवे रोड पर एक ट्रक में आग लग गई. घटना चंदैनी नवागांव के बीच की है.बताया जा रहा है कि ट्रक दुर्ग से वापस कवर्धा लौट रहा था.लेकिन रास्ते में अचानक ट्रक के इंजन से धुंआ उठने लगा और देखते ही देखते ट्रक में आग लग गई.ड्राइवर ने किसी तरह ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई.लेकिन जलती हुई ट्रक सड़क पर कुछ दूर चली और फिर रुक गई.इसके बाद ड्राइवर ने घटना की जानकारी डायल 112 को दी.जिसके कुछ देर बाद मौके पर पुलिस दमकल टीम के साथ पहुंची और आग पर काबू पाया.
कौन है ट्रक का मालिक : ट्रक कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लॉक देवपुरा निवासी कलीम खान की है. कलीम खान रविवार को ट्रक की सर्विसिंग कराने के लिए दुर्ग गया था.रविवार को देर हो जाने के कारण रात दुर्ग में ही रुक गया.इसके बाद सुबह दुर्ग से कवर्धा की ओर निकला.सुबह 7 बजे जैसे ही कलीम खान अपनी ट्रक लेकर नवागांव चंदैनी के पास पहुंचा.उसी समय ट्रक के अगले हिस्से से धुंआ निकलने लगा.इससे पहले कलीम खान कुछ समझ पाता ट्रक धू धू कर जलने लगा.आग लगते ही केबिन में बैठे कलीम खान ने चलती ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. कलीम खान के मुताबिक सर्विसिंग कराने दुर्ग गया हुआ था और अपने गांव लौट रहा था इस दौरान हादसा हुआ. अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रक में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी.
''ट्रक में आग लगने की सूचना मिलते ही फौरन फायरब्रिगेड की टीम को लेकर मौके पर पहुंची. जहां माजदा ट्रक CG 07 CK 2931 में आग लगी हुई थी. उसे बुझाया गया.'' डायल 112 टीम
कोरबा के बरपाली में स्टोव फटने से ट्रक में लगी आग |
धू धू कर जला ट्रक, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान |
आग के गोले में तब्दील हुआ ट्रक, बाइक सवारों को भी रौंदा |
मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दिया गया है. आगे की कारवाई कोतवाली पुलिस करेगी.लेकिन जिस तरह से ट्रक में आग लगी थी उसे देखकर यही लग रहा है कि बड़ी घटना होने से बच गई. यदि ट्रक में माल लोड होता और घनी ट्रैफिक के बीच आग लगी होती तो नुकसान ज्यादा होता.गनीमत रही कि जिस जगह ट्रक में आग लगी वहां वाहनों की आवाजाही कम थी.