कवर्धा : कैबिनेट मंत्री और कवर्धा से कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अकबर ने एक बार फिर प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने का दावा किया है. कांग्रेस की सूची जारी होने के बाद मोहम्मद अकबर पहली बार कवर्धा पहुंचे.जहां मोहम्मद अकबर ने भारत माता चौक के पास 11 ब्राह्मणों से मंत्रोच्चार कराने के बाद अपने चुनाव प्रचार का आगाज किया.इस दौरान मोहम्मद अकबर के साथ पंडरिया विधानसभा से प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी भी थे.
शहर में कई जगह हुआ मोहम्मद अकबर का स्वागत : मोहम्मद अकबर ने चुनाव प्रचार की शुरुआत विधि विधान से की.इस दौरान उनके समर्थक बड़ी संख्या में कवर्धा जिला मुख्यालय पहुंचे थे. मोहम्मद अकबर की रैली ठाकुर पारा, दर्रीपारा, ठाकुरदेव चौक, नवीन बजार सिग्नल चौक होते हुए भारत माता चौक पहुंची थी.इस दौरान मोहम्मद अकबर ने रास्ते के सभी मंदिरों और गुरुद्वारे में जाकर मत्था टेका.
कांग्रेस की उपलब्धियों को गिनाया : इस दौरान मोहम्मद अकबर ने कांग्रेस सरकार की पांच साल की उपलब्धियों को गिनाया.मोहम्मद अकबर ने कहा कि कांग्रेस ने जो कहा वो किया. हमारी पांच साल कि सरकार ने किसानों को उनका हक दिया. गरीब के लिए योजनाएं चलाई जिससे उनको लाभ मिला.आवास, पट्टा दिया. बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया.कोरोना महामारी के समय हमने गैस सिलेंडर से लेकर लोगों के घर तक राशन दवा पहुंचाई. स्थिति सामान्य होने पर छोटे-छोटे व्यवसायियों को स्वेच्छानुदान देकर मदद की.लेकिन बीजेपी ने पूरे 15 साल के शासन में कुछ नहीं किया.
अबकी बार 75 पार का नारा : इस दौरान मोहम्मद अकबर ने आगामी विधानसभा चुनाव में 75 से ज्यादा सीटों को जीतने का दावा किया.इस दौरान मोहम्मद अकबर से जब त्रिकोणीय मुकाबले को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में कोई त्रिकोणीय मुकाबला नहीं है.कांग्रेस पार्टी की एकतरफा जीत होगी.
''छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कांग्रेस ने अपनी स्थिति को देखते हुए नारा दिया है अबकी बार 75 पार. निश्चित रुप से हम इस लक्ष्य में सफल. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कांग्रेस पार्टी जीत हासिल करेगी और बहुत जल्द ये सब आपके समाने आएगा. कवर्धा में कोई त्रिकोणीय मुकाबला नहीं है. हमारा किसी से कोई मुकाबला नहीं है हमारी एकतरफा जीत होगी.'' मोहम्मद अकबर, कांग्रेस प्रत्याशी कवर्धा
मोहम्मद अकबर का हर जगह स्वागत : कवर्धा में प्रत्याशी मोहम्मद अकबर के स्वागत के लिए कवर्धा विधानसभा से बड़ी संख्या में ग्रामीण और कार्यकर्ता पहुंचे थे.इस दौरान कवर्धा शहर पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी के झंडों से पटा पड़ा था.इस दौरान मोहम्मद अकबर का काफिला जिस चौक से गुजरा उस जगह पर उनका स्वागत किया गया.