कवर्धा : पंडरिया बिलासपुर मुख्य मार्ग के किनारे अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. लाश को देखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना सरपंच को दी.जिसके बाद कुंडा थाना क्षेत्र से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा करवाया.ग्राम पंचायत सूरजपुर के सरपंच के मुताबिक शव को किसी ने ठिकाने लगाने के मकसद से सड़क किनारे फेंका है.
कहां मिली लाश ? : पंडरिया ब्लॉक के कुंडा थाना क्षेत्र के सूरजपुर गांव में शव मिला है.जिसकी सूचना गांव के सरपंच को मिली.सरपंच में मौके पर जाकर नजदीकी पुलिस थाने कुंडा को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की. शुरुआती जांच में शव 45 से 50 साल के बीच अधेड़ की होने की जानकारी सामने आई है. शव दो दिन पुराना है. चेहरा बुरी तरह से कुचला गया था. लिहाजा अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. शव मिलने के बाद पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं.
''सूरजपुर गांव के सरपंच ने सूचना दी थी कि गांव के मुख्य मार्ग हाईवे पर एक अज्ञात लाश देखी गई है. सूचना मिलने पर तत्काल घटना पर पहुंचकर कर मर्ग कायम करते हुए आसपास थानों से जानकारी ली गई. जिस पर थाना तखतपुर से शव के मिलते जुलते शख्स की गुमशुदा होने की जानकारी मिली है.जिसके बाद परिजनों को बुलाया गया है.'' राजेंद्र राजपूत, कुंडा थाना प्रभारी
आपको बता दें कि पुलिस ने जब शव की जानकारी आसपास के थानों में भेजी तो तखतपुर थाना से एक इंक्वॉयरी आई.जहां एक शख्स के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.शव के हुलिया और कपड़े गुम हुए इंसान से मेल खाने के कारण उसके परिजनों को पुलिस ने बुलाया है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में लगी हुई है.