कवर्धा: बेमेतर में हुए सांप्रदायिक हिंसा के बाद आस पास के जिले भी अलर्ट मोड में आ गए हैं. कवर्धा जिला प्रशासन भी बेमेतरा की घटना के बाद जिले में शांती व्यवस्था बनाए रखने में लागातार जुटा हुआ है. सोमवार को जिला प्रशासन ने शहर में शांती बनाए रखने को लेकर मीडियाकर्मियों से सुझाव लिया.
कलेक्टर की अफवाहों से बचने की अपील: कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने बताया की "जिले की पूर्व हालत और हाल ही में हुए बेमेतरा जिले की घटना के मद्देनजर कवर्धा में स्थिति ना बिगड़े इसलिए प्रशासन द्वारा खाशा तैयारी कर रखी है. जिले में दाखिल होने वाली सभी सीमाओं पर पुलिस बल तैनात किया गया है. जिले में आने और जाने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. साथ ही शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस ड्यूटी लगाई गई है. हम मीडिया के जरिए लोगों से अपील करते हैं की सोशल मीडिया में फैलाइ जा रही अफवाहों पर ध्यान ना दें और अपुष्ट खबर प्रकाशित ना करें जब तक जिले एसपी लाल उमेंद सिंह की पुष्टि होने पर ही खबर का प्रकाशन करे इसके साथ ही सोशल मीडिया में पोस्ट करने से पहले उसकी सत्यता को एक बार चेक करें."
यह भी पढ़ें: bemetara violence: बेमेतरा हिंसा को लेकर भाजयुमो ने किया प्रदर्शन
एसपी ने मांगा सहयोग: एसपी लाल उमेंद सिंह ने बताया की "बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में घटना हुई है चुकि घटना स्थल गांव कवर्धा जिले से लगा हुआ है. इसलिए बिरोड़ा से बिरनपुर गांव जाने वाले मार्ग को सील किया गया है. जिले के लोगों को बहुत जरूरी होने पर ही उस इलाके में जाए साथ ही जिले के संवेदनशील इलाकों में बैरिकेडिंग लगाकर बंद किया गया है. साथ ही सोशल मिडिया में भ्रामक खबर पोस्ट करने वालों पर कारवाई की जाएगी. लोगों से अपील है कि किसी भी प्रकार का कोई भड़काऊ पोस्ट ना करें और जिला को शांति बनाएं रखने में सहयोग करें."