कवर्धा: दुर्ग संभाग की हाईप्रोफाइल सीट कवर्धा विधानसभा में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है. कवर्धा विधानसभा सीट से मंत्री मोहम्मद अकबर और बीजेपी के विजय शर्मा चुनावी मैदान में हैं. इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में कुल 76.31 प्रतिशत मतदान हुआ है. अब देखना होगा कि इस सीट पर कौन बाजी मारेगा. अभी यहां वोटों की गिनती जारी हैं.
जीत हार का फैक्टर: कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में कुल 2.98 लाख वोटर हैं. जातिगत समीकरण की बात करें तो आदिवासी समाज (अनु. जनजाति) के 50 हजार, साहू समाज (पिछड़ा वर्ग) के 42 हजार, कुर्मी समाज (पिछड़ा वर्ग) के 38 हजार, अनुसूचित जाति वर्ग के 32 हजार और पटेल समाज (पिछड़ा वर्ग) के 17 हजार मतदाता हैं. यही चुनाव में निर्णायक होते हैं, जिन्हें साधने की कोशिश राजनीतिक दल करते हैं. मोहम्मद अकबर की जीत यह साबित करती है कि यहां के जातिगत समीकरण को साधने में सफल रहे हैं.
कवर्धा विधानसभा सीट का महत्व: कबीरधाम (कवर्धा) पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह का गृह जनपद है. इस सीट को प्रदेश के वीआईपी सीटों में से एक माना जाता है. 2018 में कवर्धा विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. कवर्धा विधानसभा से छत्तीसगढ़ के कद्दावर मंत्री मोहम्मद अकबर ने करीब 60 हजार वोट से एतिहासिक जीत दर्ज की, जो वोट के लिहाज से पांच राज्यों में सबसे अधिक रहा. इस बार फिर कवर्धा विधानसभा सीट पर मंत्री मोहम्मद अकबर ने जीत का परचम फहराया है.