पंडरिया: कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरहा के हाफ नदी में रविवार को अज्ञात महिला की लाश तैरती देख आसपास के गांव में हड़कंप मच गया. लाश को देखने के लिए लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया. ग्राम कोटवार ने सूचना दी तो मौके पर पुलिस पहुंची. गांव के लोगों की मदद से डेडबाॅडी को पानी से बाहर निकाला गया. महिला की उम्र 35 से 40 साल के बीच होने का अनुमान लगाया जा रहा है. पुलिस ने आसपास के गांव में शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन महिला की पहचान नहीं हो पाई.
सोशल मीडिया के सहारे भी शिनाख्त की कोशिश: स्थानीय लोग जब लाश की पहचान नहीं कर पाए तो शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए कुकदूर मर्चुरी भेज दिया गया. आसपास के थाना क्षेत्र में हाल फिलहाल गुम इंसान के केस खंगाले जा रहे हैं और शिनाख्त की कोशिश जारी है. पुलिस सोशल मीडिया के सहारे भी महिला की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
सेमरहा गांव के लोगों ने सूचना दिया गया कि हाफ नदी में एक लाश देखी गई है. इस पर तत्काल पुलिस टीम भेज कर हाफ नदी में मिली अज्ञात लाश पर विधिवत कार्रवाई करते हुए लाश को बाहर निकाला गया. लाश किसी अज्ञात महिला की थी. प्रथम दृष्टया लगा कि अज्ञात महिला नदी में नहाते समय बह गई होगी. जनजाति गोंड समाज की तरह महिला के हाथ पर गोदना गोदा हुआ है. इससे प्रतीत होता है कि महिला वनांचल क्षेत्र की रहने वाली है. -पंकज पटेल, एसडीओपी, पंडरिया
फिलहाल डेडबाॅडी कुकदूर मर्चुरी में रखी हुई है. सोशल मीडिया पर फोटो और डिटेल शेयर करने के साथ ही पुलिस आसपास के गांव में पतासाजी कर महिला से जुड़ी डिटेल जुटा रही है. महिला फिसलकर नदी में या उसे मार कर में फेंका गया है, यह राज तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मालूम चल पाएगा.