ETV Bharat / state

Dead Body Of A Woman: नदी में तैरती मिली महिला की लाश, पुलिस की कोशिशों के बाद भी नहीं हो पाई शिनाख्त - कज पटेल

Dead Body Of A Woman कबीरधाम के पंडरिया ब्लॉक के हाफ नदी में अज्ञात महिला की डेडबाॅडी मिली है. महिला की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है. डेडबाॅडी की शिनाख्त के लिए पुलिस आसपास के गांव में पतासाजी कर रही है, लेकिन देर शाम तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है.

Dead Body Of A Woman
नदी में तैरती मिली महिला की लाश
author img

By

Published : Aug 6, 2023, 11:13 PM IST

नदी में तैरती मिली महिला की लाश

पंडरिया: कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरहा के हाफ नदी में रविवार को अज्ञात महिला की लाश तैरती देख आसपास के गांव में हड़कंप मच गया. लाश को देखने के लिए लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया. ग्राम कोटवार ने सूचना दी तो मौके पर पुलिस पहुंची. गांव के लोगों की मदद से डेडबाॅडी को पानी से बाहर निकाला गया. महिला की उम्र 35 से 40 साल के बीच होने का अनुमान लगाया जा रहा है. पुलिस ने आसपास के गांव में शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन महिला की पहचान नहीं हो पाई.

सोशल मीडिया के सहारे भी शिनाख्त की कोशिश: स्थानीय लोग जब लाश की पहचान नहीं कर पाए तो शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए कुकदूर मर्चुरी भेज दिया गया. आसपास के थाना क्षेत्र में हाल फिलहाल गुम इंसान के केस खंगाले जा रहे हैं और शिनाख्त की कोशिश जारी है. पुलिस सोशल मीडिया के सहारे भी महिला की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

सेमरहा गांव के लोगों ने सूचना दिया गया कि हाफ नदी में एक लाश देखी गई है. इस पर तत्काल पुलिस टीम भेज कर हाफ नदी में मिली अज्ञात लाश पर विधिवत कार्रवाई करते हुए लाश को बाहर निकाला गया. लाश किसी अज्ञात महिला की थी. प्रथम दृष्टया लगा कि अज्ञात महिला नदी में नहाते समय बह गई होगी. जनजाति गोंड समाज की तरह महिला के हाथ पर गोदना गोदा हुआ है. इससे प्रतीत होता है कि महिला वनांचल क्षेत्र की रहने वाली है. -पंकज पटेल, एसडीओपी, पंडरिया

Social Boycott in Bilaspur 60 साल पुराने सामाजिक बहिष्कार के मामले में केस दर्ज
Janjgir Champa News: किरणमयी नायक की महिलाओं से अपील, ढोंगी साधुओं से बच कर रहे
छत्तीसगढ़ महिला आयोग ने एक साल में 410 केसों का किया निराकरण

फिलहाल डेडबाॅडी कुकदूर मर्चुरी में रखी हुई है. सोशल मीडिया पर फोटो और डिटेल शेयर करने के साथ ही पुलिस आसपास के गांव में पतासाजी कर महिला से जुड़ी डिटेल जुटा रही है. महिला फिसलकर नदी में या उसे मार कर में फेंका गया है, यह राज तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मालूम चल पाएगा.

नदी में तैरती मिली महिला की लाश

पंडरिया: कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरहा के हाफ नदी में रविवार को अज्ञात महिला की लाश तैरती देख आसपास के गांव में हड़कंप मच गया. लाश को देखने के लिए लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया. ग्राम कोटवार ने सूचना दी तो मौके पर पुलिस पहुंची. गांव के लोगों की मदद से डेडबाॅडी को पानी से बाहर निकाला गया. महिला की उम्र 35 से 40 साल के बीच होने का अनुमान लगाया जा रहा है. पुलिस ने आसपास के गांव में शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन महिला की पहचान नहीं हो पाई.

सोशल मीडिया के सहारे भी शिनाख्त की कोशिश: स्थानीय लोग जब लाश की पहचान नहीं कर पाए तो शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए कुकदूर मर्चुरी भेज दिया गया. आसपास के थाना क्षेत्र में हाल फिलहाल गुम इंसान के केस खंगाले जा रहे हैं और शिनाख्त की कोशिश जारी है. पुलिस सोशल मीडिया के सहारे भी महिला की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

सेमरहा गांव के लोगों ने सूचना दिया गया कि हाफ नदी में एक लाश देखी गई है. इस पर तत्काल पुलिस टीम भेज कर हाफ नदी में मिली अज्ञात लाश पर विधिवत कार्रवाई करते हुए लाश को बाहर निकाला गया. लाश किसी अज्ञात महिला की थी. प्रथम दृष्टया लगा कि अज्ञात महिला नदी में नहाते समय बह गई होगी. जनजाति गोंड समाज की तरह महिला के हाथ पर गोदना गोदा हुआ है. इससे प्रतीत होता है कि महिला वनांचल क्षेत्र की रहने वाली है. -पंकज पटेल, एसडीओपी, पंडरिया

Social Boycott in Bilaspur 60 साल पुराने सामाजिक बहिष्कार के मामले में केस दर्ज
Janjgir Champa News: किरणमयी नायक की महिलाओं से अपील, ढोंगी साधुओं से बच कर रहे
छत्तीसगढ़ महिला आयोग ने एक साल में 410 केसों का किया निराकरण

फिलहाल डेडबाॅडी कुकदूर मर्चुरी में रखी हुई है. सोशल मीडिया पर फोटो और डिटेल शेयर करने के साथ ही पुलिस आसपास के गांव में पतासाजी कर महिला से जुड़ी डिटेल जुटा रही है. महिला फिसलकर नदी में या उसे मार कर में फेंका गया है, यह राज तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मालूम चल पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.