कबीरधाम: भारत सरकार गृह मंत्रालय नई दिल्ली की ओर से क्वालिटी कौंसिल ऑफ इंडिया के अंतर्गत थानों की ग्रेडिंग और फीडबैक के आधार पर प्रदर्शन का आंकलन किया जाता है, निर्धारित मापदंड के आधार पर देश की सर्वश्रेष्ठ थानों की पहचान कर गृहमंत्री भारत सरकार के अनुमोदन तैयार की जाती है. जिसमें बोड़ला थाना को छत्तीसगढ़ का सर्वेश्रेष्ठ थाना माना गया है.
दरअसल, थाना चयन का मापदंड मुख्य रूप से अपराध की रोकथाम, अपराध की विवेचना, जांच और मामलों के निराकरण, अपराध का पता लगाने, सामुदायिक पुलिसिंग और कानून व्यवस्था के रखरखाव में प्रदर्शन और पुलिस कर्मियों के प्रदर्शन पर नागरिकों की प्रतिक्रिया के आधार पर तय किया जाता है.
चयनित प्रक्रिया
चयनित प्रक्रिया में आंकड़ों का विश्लेषण प्रत्यक्ष अवलोकन और सार्वजनिक प्रतिक्रिया के माध्यम से पूरे देश के 15 हजार 5 सौ 79 थानों में सर्वश्रेष्ठ थाना का चयन किया जाना था. प्रथम चरण में देश के 15 हजार 5 सौ 79 थानों में 79 थाना का चयन किया गया.
आंकड़ों के आधार पर बना सर्वेश्रेष्ठ
वहीं उपरोक्त 79 थाना चयनित थानों के द्वितीय चरण के आधार पर मांगों को मूल्यांकन करने और पुलिस प्रणाली में सुधार की तकनीकों को पहचान करने के लिए 19 मापदंड के आधार पर किया गया. प्रत्येक मापदंड में निर्णायक गणना से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर चयनित स्थानों की गतिविधियों की जानकारी ली गई.
चयनित 79 थानों की भौतिक सत्यापन और सर्वेश्रेष्ठ के लिए लेखा परिक्षकों की टीम गठित कर 7 से 25 अक्टूबर के मध्य परीक्षक टीम को भेजा गया. जिसमें तारतम्य में 16 अक्टूबर को परीक्षक टीम थाना बोड़ला पहुंची.
पढ़े: भीषण आग से 43 मौतों के बाद फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार, पीड़ितों को 19 लाख मुआवजा
टीम ने मापदंड के आधार पर थाना बोड़ला का सर्वेश्रेष्ठ सर्वेक्षण किया गया, परीक्षक टीम की ओर से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष अवलोकन कर सार्वजनिक प्रक्रिया के अनुसार रिपोर्ट तैयार कर गृह मंत्रालय नई दिल्ली को सौंपी गई.
बोड़ला थाना राज्य का सर्वेश्रेष्ठ थाना
सर्वेक्षण रिपोर्ट पर मापदंड पर प्राप्त प्रतिशत अंकों के आधार पर भारत देश के राज्यों से चयनित 79 थानों में से छत्तीसगढ़ राज्य के कवर्धा जिला के बोड़ला थाना को राज्य का सर्वेश्रेष्ठ थाना चयनित किया गया है. थाना बोड़ला देश के राज्यों में सर्वेश्रेष्ठ के लिए चयनित किया गया है.