ETV Bharat / state

कवर्धा के स्कूलों में राधा कृष्ण बने बच्चे - Krishna Janmashtami 2022

कवर्धा के पंडरिया में कई स्कूलों में जन्माष्टमी पर्व मनाया जा रहा है. इस बीच छोटे-छोटे बच्चे राधा-कृष्ण के रूप में नजर आ रहे हैं.

Janmashtami festival
जन्माष्टमी पर्व
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 5:59 PM IST

कवर्धा: कवर्धा के पंडरिया के स्कूलों में बड़े ही धूमधाम से जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. आस-पास के कई स्कूलों में जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. इस दौरान छोटे-छोटे बच्चे राधा-कृष्ण का रूप धारण कर मन मोह रहे हैं. कहीं नन्हें-मुन्हें बच्चे राधा-कृष्ण का रूप धारण कर मन मोह रहे हैं. तो कहीं बाल स्वरूप कृष्ण दही की हांडी फोड़ते नजर आ रहे हैं. कवर्धा बाजार भी जन्माष्टमी को लेकर तैयार है. लड्डू गोपाल के लिये बिकने वाली सामग्री के दुकान सज चुके हैं. जगह-जगह विभिन्न पूजा कमेटी भी जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारी में जुटी हुई हैं.

कवर्धा के स्कूलों में मनाया जाएगा जन्माष्टमी पर्व

25 तक होगा कार्यक्रम: जन्माष्टमी व्रत 19 अगस्त है. इसी दिन रात बारह बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जायेगा. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन 19 से 25 अगस्त तक किया जायेगा. महोत्सव के दौरान श्रीकृष्ण लीला, जागरण, श्री कृष्ण छठिहार सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा.

यह भी पढ़ें: भगवान श्री कृष्ण के 108 नामों के जाप से होगी हर मनोकामना पूरी

बीआरसी पब्लिक स्कूल कुंडा में जन्माष्टमी उत्सव: पंडरिया ब्लॉक के बीआरसी पब्लिक स्कूल कुंडा में प्री नर्सरी व नर्सरी के नन्हें बाल गोपाल ने जन्माष्टमी उत्सव मनाया. किसी ने कृष्ण का रूप धारण किया. तो किसी ने राधा का. इतना ही नहीं बच्चों ने मटकी फोड़ माखन खाकर श्रीकृष्ण के नटखट रूप की झलक भी दिखायी. बाल लीला ने मन मोह लिया. इस दौरान बच्चों के हाथों में बांसुरी अलग ही शोभा पा रही थी. बच्चों के सर पर मुकुट और मोर पंख श्रीकृष्ण की झलक प्रस्तुत कर रहे थे. कार्यक्रम के दौरान छोटे-छोटे बच्चे काफी उत्साहित नजर आये.

कवर्धा: कवर्धा के पंडरिया के स्कूलों में बड़े ही धूमधाम से जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. आस-पास के कई स्कूलों में जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. इस दौरान छोटे-छोटे बच्चे राधा-कृष्ण का रूप धारण कर मन मोह रहे हैं. कहीं नन्हें-मुन्हें बच्चे राधा-कृष्ण का रूप धारण कर मन मोह रहे हैं. तो कहीं बाल स्वरूप कृष्ण दही की हांडी फोड़ते नजर आ रहे हैं. कवर्धा बाजार भी जन्माष्टमी को लेकर तैयार है. लड्डू गोपाल के लिये बिकने वाली सामग्री के दुकान सज चुके हैं. जगह-जगह विभिन्न पूजा कमेटी भी जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारी में जुटी हुई हैं.

कवर्धा के स्कूलों में मनाया जाएगा जन्माष्टमी पर्व

25 तक होगा कार्यक्रम: जन्माष्टमी व्रत 19 अगस्त है. इसी दिन रात बारह बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जायेगा. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन 19 से 25 अगस्त तक किया जायेगा. महोत्सव के दौरान श्रीकृष्ण लीला, जागरण, श्री कृष्ण छठिहार सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा.

यह भी पढ़ें: भगवान श्री कृष्ण के 108 नामों के जाप से होगी हर मनोकामना पूरी

बीआरसी पब्लिक स्कूल कुंडा में जन्माष्टमी उत्सव: पंडरिया ब्लॉक के बीआरसी पब्लिक स्कूल कुंडा में प्री नर्सरी व नर्सरी के नन्हें बाल गोपाल ने जन्माष्टमी उत्सव मनाया. किसी ने कृष्ण का रूप धारण किया. तो किसी ने राधा का. इतना ही नहीं बच्चों ने मटकी फोड़ माखन खाकर श्रीकृष्ण के नटखट रूप की झलक भी दिखायी. बाल लीला ने मन मोह लिया. इस दौरान बच्चों के हाथों में बांसुरी अलग ही शोभा पा रही थी. बच्चों के सर पर मुकुट और मोर पंख श्रीकृष्ण की झलक प्रस्तुत कर रहे थे. कार्यक्रम के दौरान छोटे-छोटे बच्चे काफी उत्साहित नजर आये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.