कवर्धा : भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर से फिर एक बार चर्चा की. किसान संघ ने प्रशासन को चेतावनी दी है. किसानों का कहना है कि प्रशासन अगर 19 दिसंबर तक सुतिया पाठ नहर का निस्तारीकरण नहीं करता है तो वह जल सत्याग्रह करेंगे.
दरअसल कवर्धा के लोहारा विकासखंड क्षेत्र के किसानों की मांग है कि 26 गांव के किसानों को कृषि के लिए सुतिया पाठ जलाशय से पानी दिया जाए. प्रशासन के मुताबिक नहर के निस्तारीकरण का काम शुरू किया गया है.
पढ़ें : कवर्धा: बारदाने की कमी से बंद हुई धान खरीदी, किसानों ने किया हंगामा
भारतीय किसान संघ का ज्ञापन
भारतीय किसान संघ ने कई बार जिला प्रशासन और शासन को भी ज्ञापन सौंपा है. किसान इस बार आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं. किसान संघ ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर 19 दिसंबर तक घोषणा के आधार पर काम नहीं किया गया तो किसान जल सत्याग्रह करेंगे. कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि नहर निस्तारीकरण को लेकर सिंचाई विभाग ने सर्वे पूरा कर लिया है. भूमि अधिग्रहण को लेकर विज्ञापन प्रकाशित का कार्य जारी है. इसके बाद जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी उनको मुआवजा राशि के साथ आपसी रजामंदी से भूमि अधिग्रहण का कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा.