ETV Bharat / state

Police khidki kendra कवर्धा के नक्सली इलाकों में लोगों को मिलेगी पुलिसिया मदद !

कवर्धा के नक्सल प्रभावित इलाकों में निशुल्क पुलिस जन सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया. इससे नक्सल इलाकों में आदिवासियों को काफी सुविधा मिलेगी. police window public facility center

Police khidki kendra
पुलिस खिड़की जनसुविधा केन्द्र
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 11:01 PM IST

Updated : Apr 25, 2023, 1:08 PM IST

पुलिस खिड़की जनसुविधा केन्द्र से ग्रामीणों को मिलेगा फायदा

कवर्धा: कवर्धा पुलिस कानून व्यवस्था के साथ-साथ जिलें में कई तरह की सेवाएं दे रही है. चाहे वो पढ़ाई छोड़ चुके युवाओं की 10वीं 12वीं ओपन परीक्षा दिलानी हो, गरीब परिवार को राशन, बर्तन और कपड़े दिलाने हो, ये सब काम पुलिस कर रही है. अब कवर्धा पुलिस ने नक्सल इलाकों में आमजनता के बीच और बेहतर समन्यवय बनाने के उद्देश्य से पुलिस खिड़की जनसुविधा केन्द्र का शुभारंभ किया है.

पुलिस खिड़की जनसुविधा केन्द्र: इस सुविधा के तहत नक्सल क्षेत्र के लोगों को अब किसी भी दस्तावेज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. आय, जाति, निवासी, पेन कार्ड, आयुष्मान कार्ड रोजगार पंजीयन और अन्य जरूरी सेवाएं पुलिस खिड़की जनसुविधा केंद्र में कोई भी निशुल्क बना सकेगा. कवर्धा कलेक्ट्रेट सभा कक्ष से वर्चुअल माध्यम से पुलिस खिड़की जन सेवा केन्द्र का शुभारंभ किया गया है. इस दौरान कलेक्टर जन्मेजय महोबे एसपी लाल उमेंद सिंह और जिले के सभी आला-अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

पंचायती राज दिवस 2023 : त्रिस्तरीय पंचायती राज धरातल पर कितना सफल! आज भी स्थानीय जनप्रतिनिधि मांग रहे अपने अधिकार

पुलिस अधीक्षक लालउमेंद सिंह ने बताया कि सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस और आमजनता के मध्य बेहतर समन्वय बनाने और दूरस्थ और सुविधाविहिन नक्सल प्रभावित इलाकों में आर्थिक रूप से कमजोर और सुविधा विहिन आम जनों को दस्तावेज और प्रमाण पत्र बनवाने लंबी दूरी तय कर शहर जाना पड़ता था. जानकारी के अभाव में शासकीय कार्यालयों में भटकना पड़ता है. जिसे देखते हुए जिले के दूरस्थ और नक्सल प्रभावित इलाकों के 5 थानों और कैम्पों में पुलिस खिड़की जनसुविधा केन्द्र की शुरुआत की गई है.

ये सुविधाएं मिलेगी: पुलिस खिड़की जनसुविधा केंद्र में जन्ममृत्यु प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन विवाह पंजीयन, आय जाति निवासी पेनकार्ड, आयुष्मानकार्ड श्रमकार्ड, जमीन का नक्शा, किसी भी परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की फ्री सुविधा कराई जाएगी. इस सेवा केंद्र में थाने के पुलिस कर्मी ही अपनी सेवाएं देंगे.

पुलिस खिड़की जनसुविधा केन्द्र से ग्रामीणों को मिलेगा फायदा

कवर्धा: कवर्धा पुलिस कानून व्यवस्था के साथ-साथ जिलें में कई तरह की सेवाएं दे रही है. चाहे वो पढ़ाई छोड़ चुके युवाओं की 10वीं 12वीं ओपन परीक्षा दिलानी हो, गरीब परिवार को राशन, बर्तन और कपड़े दिलाने हो, ये सब काम पुलिस कर रही है. अब कवर्धा पुलिस ने नक्सल इलाकों में आमजनता के बीच और बेहतर समन्यवय बनाने के उद्देश्य से पुलिस खिड़की जनसुविधा केन्द्र का शुभारंभ किया है.

पुलिस खिड़की जनसुविधा केन्द्र: इस सुविधा के तहत नक्सल क्षेत्र के लोगों को अब किसी भी दस्तावेज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. आय, जाति, निवासी, पेन कार्ड, आयुष्मान कार्ड रोजगार पंजीयन और अन्य जरूरी सेवाएं पुलिस खिड़की जनसुविधा केंद्र में कोई भी निशुल्क बना सकेगा. कवर्धा कलेक्ट्रेट सभा कक्ष से वर्चुअल माध्यम से पुलिस खिड़की जन सेवा केन्द्र का शुभारंभ किया गया है. इस दौरान कलेक्टर जन्मेजय महोबे एसपी लाल उमेंद सिंह और जिले के सभी आला-अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

पंचायती राज दिवस 2023 : त्रिस्तरीय पंचायती राज धरातल पर कितना सफल! आज भी स्थानीय जनप्रतिनिधि मांग रहे अपने अधिकार

पुलिस अधीक्षक लालउमेंद सिंह ने बताया कि सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस और आमजनता के मध्य बेहतर समन्वय बनाने और दूरस्थ और सुविधाविहिन नक्सल प्रभावित इलाकों में आर्थिक रूप से कमजोर और सुविधा विहिन आम जनों को दस्तावेज और प्रमाण पत्र बनवाने लंबी दूरी तय कर शहर जाना पड़ता था. जानकारी के अभाव में शासकीय कार्यालयों में भटकना पड़ता है. जिसे देखते हुए जिले के दूरस्थ और नक्सल प्रभावित इलाकों के 5 थानों और कैम्पों में पुलिस खिड़की जनसुविधा केन्द्र की शुरुआत की गई है.

ये सुविधाएं मिलेगी: पुलिस खिड़की जनसुविधा केंद्र में जन्ममृत्यु प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन विवाह पंजीयन, आय जाति निवासी पेनकार्ड, आयुष्मानकार्ड श्रमकार्ड, जमीन का नक्शा, किसी भी परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की फ्री सुविधा कराई जाएगी. इस सेवा केंद्र में थाने के पुलिस कर्मी ही अपनी सेवाएं देंगे.

Last Updated : Apr 25, 2023, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.