ETV Bharat / state

Kawardha latest news : धान खरीदी के पहले दिन अवैध धान की खेप जब्त, राजस्व और पुलिस टीम ने दबोचा - धान खरीदी के पहले दिन अवैध धान की खेप जब्त

Kawardha latest news कवर्धा में धान खरीदी के पहले दिन राजस्व और पुलिस की टीम ने अवैध धान का परिवहन करते एक ट्रक जब्त किया है.अवैध धान परिवहन पर जिले में दूसरी बड़ी कार्रवाई है. आपको बता दें कि मेटाडोर में 151 क्विंटल धान का परिवहन किया जा रहा था.

धान खरीदी के पहले दिन अवैध धान की खेप जब्त
धान खरीदी के पहले दिन अवैध धान की खेप जब्त
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 12:37 PM IST

कवर्धा : छत्तीसगढ़ में धान खरीदी आज से शुरु हो चुकी है. छत्तीसगढ़ अच्छी कीमत होने के कारण बिचौलिए अन्य राज्यों से धान लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने सक्रिय हो जाते हैं. खासकर कवर्धा जिला क्योंकि कवर्धा मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सीमावर्ती क्षेत्र हैं. इसलिए बिचौलिये जिले से छत्तीसगढ़ में दाखिल होने का प्रयास करते हैं. इन्हें रोकने जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की टीम सरहदी सीमा पर रात और दिन तैनात रहकर निगरानी बनाई रहती है. संदिग्ध वाहनों की तलाशी करती है. बिना परमिट कागजात के धान परिवहन करने पर जब्ती की कार्रवाई की जाती (Illegal paddy consignment seized in kawardha ) है.

कहां का है मामला : ऐसा ही एक मामला जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र अंतर्गत पोलमी चेकपोस्ट पर रविवार रात्रि 2:30 बजे मेंड्रा की ओर से आ रही मेटाडोर CG 04-8871 को रोक कर तलाशी लेने पर वाहन में 151 क्विंटल 380 बोरे में बरामद हुआ है. वाहन चालक से पूछताछ में चालक ने धान को मरवाही पेंड्रा से अकलतरा ले जाना बताया. वहीं चालक के पास सही कागज भी नही थे. वाहन चालक के पास जो कागजात थे वो 28 अक्टूबर का था. साथ ही साथ धान परिवहन का रूट भी दूसरा था.जिसके बाद पुलिस की टीम ने धान को जब्त कर (kawardha revenue and police team caught ) लिया.

ये भी पढ़ें- कवर्धा में नकली आबकारी अधिकारी पकड़ाया

दो दिन पहले भी हुई थी बड़ी कार्रवाई : 02 दिन पहले भी चिल्फी चेकपोस्ट पर मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ खपाने ला रहे अवैध धान परिवहन करते ट्रक जब्त किया गया था. ट्रक मे 215 क्विंटल धान था. कुकदूर के नायब तहसीलदार भूपेंद्र टंडेकर ने बताया कि '' रात के समय पोलमी चेक पोस्ट पर मेटाडोर वाहन को रोककर तलाशी लेने पर वाहन में 380 बोरा 151 क्विंटल अवैध धान बरामद किया गया. वाहन चालक के पास धान के सही दस्तावेज नही मिले. इसलिए वाहन और धान को जब्त कर लिया गया है. पुलिस के सुपुर्द किया गया है. आगे की कार्यवाई की जा रही है. Kawardha latest news

कवर्धा : छत्तीसगढ़ में धान खरीदी आज से शुरु हो चुकी है. छत्तीसगढ़ अच्छी कीमत होने के कारण बिचौलिए अन्य राज्यों से धान लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने सक्रिय हो जाते हैं. खासकर कवर्धा जिला क्योंकि कवर्धा मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सीमावर्ती क्षेत्र हैं. इसलिए बिचौलिये जिले से छत्तीसगढ़ में दाखिल होने का प्रयास करते हैं. इन्हें रोकने जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की टीम सरहदी सीमा पर रात और दिन तैनात रहकर निगरानी बनाई रहती है. संदिग्ध वाहनों की तलाशी करती है. बिना परमिट कागजात के धान परिवहन करने पर जब्ती की कार्रवाई की जाती (Illegal paddy consignment seized in kawardha ) है.

कहां का है मामला : ऐसा ही एक मामला जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र अंतर्गत पोलमी चेकपोस्ट पर रविवार रात्रि 2:30 बजे मेंड्रा की ओर से आ रही मेटाडोर CG 04-8871 को रोक कर तलाशी लेने पर वाहन में 151 क्विंटल 380 बोरे में बरामद हुआ है. वाहन चालक से पूछताछ में चालक ने धान को मरवाही पेंड्रा से अकलतरा ले जाना बताया. वहीं चालक के पास सही कागज भी नही थे. वाहन चालक के पास जो कागजात थे वो 28 अक्टूबर का था. साथ ही साथ धान परिवहन का रूट भी दूसरा था.जिसके बाद पुलिस की टीम ने धान को जब्त कर (kawardha revenue and police team caught ) लिया.

ये भी पढ़ें- कवर्धा में नकली आबकारी अधिकारी पकड़ाया

दो दिन पहले भी हुई थी बड़ी कार्रवाई : 02 दिन पहले भी चिल्फी चेकपोस्ट पर मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ खपाने ला रहे अवैध धान परिवहन करते ट्रक जब्त किया गया था. ट्रक मे 215 क्विंटल धान था. कुकदूर के नायब तहसीलदार भूपेंद्र टंडेकर ने बताया कि '' रात के समय पोलमी चेक पोस्ट पर मेटाडोर वाहन को रोककर तलाशी लेने पर वाहन में 380 बोरा 151 क्विंटल अवैध धान बरामद किया गया. वाहन चालक के पास धान के सही दस्तावेज नही मिले. इसलिए वाहन और धान को जब्त कर लिया गया है. पुलिस के सुपुर्द किया गया है. आगे की कार्यवाई की जा रही है. Kawardha latest news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.