ETV Bharat / state

कवर्धा: जंगलों में लकड़ी की हो रही अवैध कटाई, वन विभाग रोकने में नाकाम - Sell ​​kawardha rural wood

कवर्धा के कई हिस्सों में ग्रामीण लकड़ियों की अवैध कटाई कर रहे हैं. ग्रामीण जंगल की लकड़ी को काट कर अपने लिए खेत तैयार कर रहे हैं.

Illegal felling of wood in forests of kawardha
जंगलों में लकड़ी की हो रही अवैध कटाई
author img

By

Published : May 15, 2020, 5:04 PM IST

Updated : May 15, 2020, 8:03 PM IST

कवर्धा: जिले के बड़ा हिस्सा जंगल है. जिसकी सुरक्षा के लिए वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की लंबी चौड़ी टीम लगाई गई है. जिले के कई इलाके खारा, सहसपुर लोहारा, रेंगाखार, भोरमदेव, बोडला, चिल्फी के लगभग 10 रेंजों में 300 से अधिक बीट हैं. लेकिन उसके बाद भी वन विभाग जंगल की अवैध कटाई रोकने में असफल साबित हो रहा है. रेंगाखार रेंज में भी लगातार कटाई चल रही है, आलम यह है कि, वन विभाग के दफ्तर के आस-पास अवैध कटाई चल रही है.

जंगलों में लकड़ी की हो रही अवैध कटाई

खेत तैयार कर रहे हैं ग्रामीण

समनापुर मार्ग जाने वाले मुख्य मार्ग पर ही अवैध कटाई का नजरा आसानी से देखा जा सकता है. सड़क के आसपास ही पेड़ों की अवैध कटाई की जा रही है. वहीं रेंगाखार रेंज के भी क्षेत्रों भी लगातार पेड़ों की अवैध अटाई की जा रही है और जंगल को काट कर खेत में तब्दील किया जा रहा है.

श्रमिकों के लिए ट्रेन चलाने की अनुमति नहीं दे रही भूपेश सरकार: रेल मंत्री

लगातार कटाई से नहीं आ रहे वन्यजीव

यह पूरा क्षेत्र कान्हा और भोरमदेव अभ्यारण्य से लगा हुआ है. ऐसे में इस इलाके में वन्यप्राणियों की आवाजाही लगी रहती थी, लेकिन लगातार हो रही कटाई से वन्यजीव नजर ही नहीं आते हैं. वन विभाग की मानें तो पहले रेंगाखार क्षेत्र मे स्टफ की कमी थी, इसलिए चोर सक्रिय थे. लेकिन अब स्टाफ को होने के बाद जंगल की अच्छे से देखरेख हो रही है.

लकड़ियों को अच्छे दाम में बेच रहे ग्रामीण

वहीं वन विभाग के नाक के नीचे ग्रामीण पेड़ों की कटाई कर रहे हैं. ग्रामीण पेंड़ों को काट कर अपने लिए खेत तैयार कर रहे हैं. इसके साथ ही कटाई के बाद ग्रामीण लकड़ियों को ऊंची कीमत में बेच भी रहे हैं.

कवर्धा: जिले के बड़ा हिस्सा जंगल है. जिसकी सुरक्षा के लिए वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की लंबी चौड़ी टीम लगाई गई है. जिले के कई इलाके खारा, सहसपुर लोहारा, रेंगाखार, भोरमदेव, बोडला, चिल्फी के लगभग 10 रेंजों में 300 से अधिक बीट हैं. लेकिन उसके बाद भी वन विभाग जंगल की अवैध कटाई रोकने में असफल साबित हो रहा है. रेंगाखार रेंज में भी लगातार कटाई चल रही है, आलम यह है कि, वन विभाग के दफ्तर के आस-पास अवैध कटाई चल रही है.

जंगलों में लकड़ी की हो रही अवैध कटाई

खेत तैयार कर रहे हैं ग्रामीण

समनापुर मार्ग जाने वाले मुख्य मार्ग पर ही अवैध कटाई का नजरा आसानी से देखा जा सकता है. सड़क के आसपास ही पेड़ों की अवैध कटाई की जा रही है. वहीं रेंगाखार रेंज के भी क्षेत्रों भी लगातार पेड़ों की अवैध अटाई की जा रही है और जंगल को काट कर खेत में तब्दील किया जा रहा है.

श्रमिकों के लिए ट्रेन चलाने की अनुमति नहीं दे रही भूपेश सरकार: रेल मंत्री

लगातार कटाई से नहीं आ रहे वन्यजीव

यह पूरा क्षेत्र कान्हा और भोरमदेव अभ्यारण्य से लगा हुआ है. ऐसे में इस इलाके में वन्यप्राणियों की आवाजाही लगी रहती थी, लेकिन लगातार हो रही कटाई से वन्यजीव नजर ही नहीं आते हैं. वन विभाग की मानें तो पहले रेंगाखार क्षेत्र मे स्टफ की कमी थी, इसलिए चोर सक्रिय थे. लेकिन अब स्टाफ को होने के बाद जंगल की अच्छे से देखरेख हो रही है.

लकड़ियों को अच्छे दाम में बेच रहे ग्रामीण

वहीं वन विभाग के नाक के नीचे ग्रामीण पेड़ों की कटाई कर रहे हैं. ग्रामीण पेंड़ों को काट कर अपने लिए खेत तैयार कर रहे हैं. इसके साथ ही कटाई के बाद ग्रामीण लकड़ियों को ऊंची कीमत में बेच भी रहे हैं.

Last Updated : May 15, 2020, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.