कवर्धा: बोड़ला थाना क्षेत्र के बांधाटोला में पति ने पत्नी पर टंगिया से वार कर हत्या कर दी. आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पति ओमप्रकाश सवरा अपनी पत्नी सारदा सवरा के साथ जंगल लकड़ी काटने गया था. लकड़ी काटने के दौरान दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. गुस्से में पति ओमप्रकाश ने पत्नी के सिर पर टंगिया से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
हमले से महिला लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई, महिला की मौके पर ही दम तोड़ दिया. आरोपी पति मौके से फरार हो गया था, मृतक महिला का बेटा घटना का चश्मदित था, बच्चे ने घर आकर दादी को घटना की जानकारी दी. दादी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचानामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पढ़ें-कवर्धा: प्रेमी का गला दबाकर प्रेमिका ने की हत्या
पुलिस ने बताया कि मृतिका की सास ने डॉयल 112 के जरिए फोन घटना की जानकारी दी, पुलिस की टीम घटना स्थल पहुंची. बच्चे के बयान के अनुसार आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया हैऔर मामले की जांच की जा रही है.