ETV Bharat / state

उपद्रव करने वालों की हो रही है पहचान, अशांति फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई: मोहम्मद अकबर

कवर्धा हिंसा के बाद पहली बार कवर्धा पहुंचे गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu) और वन मंत्री मोहम्मद अकबर (Transport Minister Mohammad Akbar) ने कहा कि बाहरी लोगों की वजह से कवर्धा का माहौल खराब हुआ था. इसलिए वीडियो के आधार पर सब की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.

Kawardha Violence
कवर्धा हिंसा
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 3:42 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 3:58 PM IST

कवर्धा: कवर्धा हिंसा (Kawardha Violence) के बाद गुरुवार को गृह मंत्री मंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu) और परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर (Transport Minister Mohammad Akbar) एकदिवसीय प्रवास पर विषेश विमान से कवर्धा पहुंचे. इस दौरान पीजी कॉलेज ग्राउंड के हेलिपेड में पंडरिया विधायक, कलेक्टर, एसपी, डीएफओ, सीईओ हेलिपेड ने दोनों मंत्रियों का स्वागत किया.

उपद्रव करने वालों की हो रही है पहचान

कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में वरिष्ठ अधिकारियों से मामले को लेकर चर्चा हुई. बैठक में शहर की हालत के संबंध में चर्चा हुई और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर कर्फ्यू को समाप्त करने को लेकर निर्देश दिए. ताकि त्यौहारी सीजन में किसी भी व्यपारियों नुकसान ना हो. बैठक के बाद मंत्रियों ने जिले के 40 समाज के प्रमुखों से भी शहर के हालात पर चर्चाएं की और समाज के लोगों से आने वाले वक्त मे किस तरह की हिंसा ना हो सके. इसके लिए समाज के प्रमुखों से सुझाव लिया गया है.

हिंसा के बाद पहली बार कवर्धा में सरकार के मंत्री, ले रहे हालातों का जायजा

मंत्री मोहम्मद अकबर (Transport Minister Mohammad Akbar) ने कहा हम पहले भी बोल रहे थे और आज भी बोल रहे है कि कवर्धा में उत्पाद मचाने वाले सभी बाहर से आए थे और उन्हीं लोगों ने घटना को अंजाम दिया था. सभी की वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है और पहचान होने पर कारवाई की जाऐगी. हिंसा के बाद कवर्धा इतना लेट आने के जवाब में मो. अकबर ने कहा ऐसा नहीं है शहर में कर्फ्यू कि स्थिति है. ऐसे में हम आते तो भीड़ और बढ़ती इसलिए हम नहीं आये और लेट से आना जल्दी आ कर चहरे देखने से कुछ नहीं होता. घटना वाले दिन हर एक मिनट का जायजा लिया जा रहा था और शहर में शांति व्यवस्था बहाल करने की कोशिश की जा रही थी.

वहीं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कवर्धां मे घटनाक्रम के दौरान नगरवासी एवं प्रशासन, मिडियाकर्मियों ने जो सकारात्मक भुमिका निभाई है उसका धन्यवाद करने आया हू. आज कवर्धा आया हूं तो उससे अंदाजा ना लगाया जाए कि जांच करने या जायजा लेने आया हूं. अभी समाज प्रमुखों से भी बात हुई है, हमने उन्हें भी धन्यवाद दिआ है. क्योंकि कवर्धा में हुई घटना में कवर्धा के लोग शामिल नहीं थे. उनका नेतृत्व करने वाले को आप लोगों ने विडियो में देख ही लिया है और उन्हीं लोगों ने उन हुडदंगियों को बाहर से कवर्धा बुलाया था और घटना को अंजाम दिलाया है.

गृह मंत्री ने कहा कि कवर्धा की जनता अमन सुकून पसंद करती है. इसलिए सभी समाज-व्यापारी शांति समिति की बैठक (Social-trader peace committee meeting) कर नगर में भाईचारे की मिसल पेश करने सड़कों पर रैली के माध्यम से निकली. कवर्धा के लोग ऐसा कदापि नहीं कर सकते है. इस बैठक के दौरान पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर, नगरपालिका अध्यक्ष और कलिम खां उपस्थित रहे.

कवर्धा: कवर्धा हिंसा (Kawardha Violence) के बाद गुरुवार को गृह मंत्री मंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu) और परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर (Transport Minister Mohammad Akbar) एकदिवसीय प्रवास पर विषेश विमान से कवर्धा पहुंचे. इस दौरान पीजी कॉलेज ग्राउंड के हेलिपेड में पंडरिया विधायक, कलेक्टर, एसपी, डीएफओ, सीईओ हेलिपेड ने दोनों मंत्रियों का स्वागत किया.

उपद्रव करने वालों की हो रही है पहचान

कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में वरिष्ठ अधिकारियों से मामले को लेकर चर्चा हुई. बैठक में शहर की हालत के संबंध में चर्चा हुई और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर कर्फ्यू को समाप्त करने को लेकर निर्देश दिए. ताकि त्यौहारी सीजन में किसी भी व्यपारियों नुकसान ना हो. बैठक के बाद मंत्रियों ने जिले के 40 समाज के प्रमुखों से भी शहर के हालात पर चर्चाएं की और समाज के लोगों से आने वाले वक्त मे किस तरह की हिंसा ना हो सके. इसके लिए समाज के प्रमुखों से सुझाव लिया गया है.

हिंसा के बाद पहली बार कवर्धा में सरकार के मंत्री, ले रहे हालातों का जायजा

मंत्री मोहम्मद अकबर (Transport Minister Mohammad Akbar) ने कहा हम पहले भी बोल रहे थे और आज भी बोल रहे है कि कवर्धा में उत्पाद मचाने वाले सभी बाहर से आए थे और उन्हीं लोगों ने घटना को अंजाम दिया था. सभी की वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है और पहचान होने पर कारवाई की जाऐगी. हिंसा के बाद कवर्धा इतना लेट आने के जवाब में मो. अकबर ने कहा ऐसा नहीं है शहर में कर्फ्यू कि स्थिति है. ऐसे में हम आते तो भीड़ और बढ़ती इसलिए हम नहीं आये और लेट से आना जल्दी आ कर चहरे देखने से कुछ नहीं होता. घटना वाले दिन हर एक मिनट का जायजा लिया जा रहा था और शहर में शांति व्यवस्था बहाल करने की कोशिश की जा रही थी.

वहीं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कवर्धां मे घटनाक्रम के दौरान नगरवासी एवं प्रशासन, मिडियाकर्मियों ने जो सकारात्मक भुमिका निभाई है उसका धन्यवाद करने आया हू. आज कवर्धा आया हूं तो उससे अंदाजा ना लगाया जाए कि जांच करने या जायजा लेने आया हूं. अभी समाज प्रमुखों से भी बात हुई है, हमने उन्हें भी धन्यवाद दिआ है. क्योंकि कवर्धा में हुई घटना में कवर्धा के लोग शामिल नहीं थे. उनका नेतृत्व करने वाले को आप लोगों ने विडियो में देख ही लिया है और उन्हीं लोगों ने उन हुडदंगियों को बाहर से कवर्धा बुलाया था और घटना को अंजाम दिलाया है.

गृह मंत्री ने कहा कि कवर्धा की जनता अमन सुकून पसंद करती है. इसलिए सभी समाज-व्यापारी शांति समिति की बैठक (Social-trader peace committee meeting) कर नगर में भाईचारे की मिसल पेश करने सड़कों पर रैली के माध्यम से निकली. कवर्धा के लोग ऐसा कदापि नहीं कर सकते है. इस बैठक के दौरान पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर, नगरपालिका अध्यक्ष और कलिम खां उपस्थित रहे.

Last Updated : Oct 14, 2021, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.