कवर्धा: पोंडी से कवर्धा की ओर आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने कार से बाहर निकाला. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है.
स्थानीय लोगों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल: दरअसल, रविवार सुबह रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 में सिंघनपुरी गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. ये कार पोंडी से कवर्धा की ओर आ रही थी. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को कार से बहार निकाला. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा: बता दें कि कार सवार सभी लोग पोंड़ी के रहने वाले हैं. ये सभी कवर्धा की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान सिंघनपुरी गांव के पास कार तेज रफ्तार होने के करण अपना नियंत्रण खो दी. अनियंत्रित होकर कार सड़क किनारे गढ्ढे में जाकर पलट गई. घटना में तीन लोग घायल हो गए.
जिले में दुर्घटना का आंकड़ा: कवर्धा जिले में इस साल कई सड़क हादसे हुए हैं. मई माह में जिले भर में 22 सड़क हादसे हुए हैं, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 24 लोग घायल हुए हैं. इनमें कुछ विकलांग हो चुके हैं. लगातार हो रहे हादसे के बाद भी लोग सतर्क नहीं हुए हैं. अक्सर वाहन की तेज रफ्तार ही दुर्घटना का कारण होता है. जानकारी के बावजूद लोग वाहन तेज रफ्तार में चलाते हैं.