कवर्धा: जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राजानवागांव एवं खैरबनकला के कई परिवारों का सर्विलेंस किया गया. इसमें कुल 6871 लोगों में से 14 लोगों में सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण दिखाई दिए.
पिछले दिनों कवर्धा के खैरबना कला और राजानवागांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर से पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से गांवों के कुल 1176 परिवारों के 6871 लोगों का सर्विलेंस किया. सर्विलेंस में 14 लोगों में सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण मिले. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश कुमार तिवारी ने बताया कि उक्त सभी 14 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है.
पढ़ें : कवर्धा: क्वॉरेंटाइन सेंटर में योग से भगा रहे रोग, सकारात्मकता बढ़ाने के लिए लगाया गया है टीवी
504 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 2565 लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है. इसमें से 19 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि 19 पॉजिटिव केस में से 12 लोग स्वस्थ होकर वापस आ चुके हैं. 7 लोगों का उपचार रायपुर एम्स में जारी है. डॉ तिवारी ने बताया कि 1504 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. बाकियों की रिपोर्ट आनी बाकी है. उन्होंने बताया कि जिले में 1076 क्वॉरेंटाइन सेंटर्स की व्यवस्थाएं की गई हैं.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में कई व्यवस्था
जिले के शासकीय अनुसूचित जाति आदर्श कन्या आश्रम में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी श्रमिकों को कोरोना संक्रामण से लड़ने के लिए सुबह-शाम योग कराया जा रहा है. योग कराने का उद्देश्य रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ान है. योग के अलावा लोगों को मानसिक तनाव से दूर रखने के लिए टेलीविजन (TV) की व्यवस्था भी की गई है. जहां क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी श्रमिक रामायाण, महाभारत और श्रीकृष्णा जैसे धार्मिक धारावाहिक दिखाया जा रहा है. लोगों को गले में खरास और सामान्य सर्दी-खांसी से निजात दिलाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा भी पिलाया जा रहा है.