कवर्धा: कवर्धा सिटी कोतवाली क्षेत्र के जोराताल गांव के पास जल संसाधन विभाग के सरकारी वाहन ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी. इस हादसे के बाद वाहन बेकाबू होकर गड्डे में गिर गया. सड़क हादसे में बुजुर्ग, जल संसाधन विभाग के ईई दिनेश भदौरिया और स्टाफ बुरी तरह घायल हो गए. घायलों का इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सरकारी होटलों में मिलेगी शराब, बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा
सरकारी वाहन से बुजुर्ग की टक्कर: जोराताल गांव के पास मंगलवार सुबह 10 बजे जल संसाधन विभाग के सरकारी वाहन ने सड़क किनारे खड़े एक ग्रामीण को टक्कर मार दी. जिसके बाद वाहन बेकाबू हो गया और गढ्ढे में गिर गया. जल संसाधन के अधिकारियों की टीम नेवारी गांव के पास स्टाफ डेम का निरीक्षण करने जा रही थी. जोराताल गांव के पास ग्रामीण गुरुदेव धुर्वे सरकारी गाड़ी की चपेट में आ गया. गाड़ी की रफ्तार तेज थी, इसलिए उसमें बैठे ईई दिनेश भदौरिया और स्टाफ विजय सिंह ठाकुर दुर्घटना में घायल हो गए. डॉयल 112 वाहन मौके पर पहुंचा. पुलिस ने घायल बुजुर्ग और अधिकारियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.