कवर्धा : नाराज पत्नी को मायके से वापस ससुराल बुलाने के लिए पति ने अजीबो गरीब तरीका अपनाया (call wife home in Kawardha ) है. आरोपी पति देवा साहू ने अपनी पत्नी को बुलाने के लिए ससुराल में गुंडे भेजे . जिसके बाद पत्नी ने पति के दोस्तों को जेल की हवा खिला दी. इस पूरे मामले में खास बात ये है कि पति के बार बार ससुराल आने से मना करने पर पति ने फिल्मी तरीके से गुंडों को भेजा.ताकि वो ससुराल से उसकी पत्नी को ला (Goons sent to inlaws house in Kawardha) सके.
कहां का है मामला : मामला कवर्धा जिले के दामापुर चौकी अंतर्गत कोदवा गांव का है. जहां 29 अक्टूबर की शाम फिल्मी अंदाजा मे मारुति कार में सवार चार बदमाश दशरु साहू के घर पहुंचे. दशरु साहू के घर इन चारों ने आकर उसे उसकी बेटी को ससुराल भेजने को कहा. ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी. गुंडे और घरवालों के बीच शोरगुल सुनकर गांव के लोग इकट्ठे हो गए और बदमाशों को घेर लिया.लोगों को इकठ्ठा होता देख चारों बदमाश वहां से भाग गए. लेकिन रास्ते में अमलीमालगी गांव के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसके बाद बदमाश पैदल ही भाग गए.
ये भी पढ़ें- नकली आबकारी अफसर गिरफ्तार
पीड़ित परिवार ने पुलिस में की शिकायत : पीड़ित दशरु साहू और ग्रामीणों ने दामापुर चौकी पहुंच कर मामले शिकायत पुलिस से की. मामले की गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम तत्काल आरोपियों की तलाश शुरु कर दी. आरोपियों की मारुति वेन अमलीमालगी गांव के पास क्षतिग्रस्त हालत में मिली. पुलिस ने वाहन क्रमांक के आधार पर वाहन मालिक राजेश मिश्रा तक पहुंची. जहां पता चला की 29 अक्टूबर को उसका ड्राइवर हेमलाल साहू अपने तीन दोस्तों के साथ कवर्धा गाड़ी लेकर गया था.लेकिन अभी तक नहीं लौटा है.पुलिस ने चालक के घर में दबिश देकर आरोपी वाहन चालक हेमलाल साहू को गांव डोंगरगढ़ से गिरफ्तार कर कवर्धा लाया
पूछताछ में आरोपी हेमलाल ने बताया कि ''वो अपने तीन अन्य साथी पवन कंवर,खिलेश पांडिया,आदर्श बघेल के साथ मिलकर कवर्धा निवासी देवा साहू के कहने पर उसके ससुराल जाकर ससुराल वालों को धमकी देकर पत्नी को भेजने कहने कहा था. आरोपी के बयान पर पवन कंवर निवासी राजनांदगांव को गिरफ्तार किया गया है.वहीं 02 अन्य आरोपी खिलेश पांडिया और आदर्श बघेल की तलाश जारी है.''
एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि ''29 अक्टूबर को दामापुर चौकी क्षेत्र के कोदवा गांव में मारुति वेन मे सवार चार आरोपियों ने दशरु साहू के घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देते हुए बेटी को ससुराल भेजने कहा था. पीड़ित की शिकायत पर 2 आरोपी हेमलाल साहू डोंगरगढ़ और पवन कंवर को राजनांदगांव से गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं 02 अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.'' Kawardha crime news