कवर्धाः सिटी कोतवाली पुलिस ने लक्की ड्रा नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि करीब 16 माह पहले एक पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी कि लक्की ड्रा में बाइक जीतने की बात कर उसके साथ ठगी की गई है. शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शिवकुमार गुप्ता को मध्यप्रदेश के सीधी जिले से गिरफ्तार कर लिया है.
25 नवंबर 2019 को दर्ज हुई थी शिकायत
कोतवाली पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने 25 नवंबर 2019 को थाने में शिकायत पर कराई थी. पीड़ित ने बताया था कि उसको बाइक देने के नाम पर 48 हजार 900 रुपए की ठगी की गई है. उसे अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खुद को इंडियान कंपनी का अधिकारी बताकर ठगी किया है. पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी.
बिलासपुरः माला गूंथने के नाम पर ठगी करने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार
साइबर टीम की मदद से मिली सफलता
आरोपी के कॉल डिटेल निकालकर साइबर टीम ने जांच शुरू की. साइबर सेल के मदद से बुधवार को पता चला कि आरोपी मध्यप्रदेश के सीधी जिले का रहने वाला है. लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम को रवाना किया गया. पुलिस टीम ने सीधी जिला के कोराइखांड से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया.