कवर्धा: कवर्धा जिले की खुबसूरती यहां के जंगल और वहां रहने वाले वन्य प्राणियों से होती है. लेकिन वनांचल क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण अपने फायदा के लिए वन भूमि को कब्जा कर खेती करने के लिए वनों की अवैध कटाई करते हैं. इससे वनों का नुक़सान तो होता ही है इसके साथ-साथ वन्य प्राणियों पर भी खतरा बना रहता है. इंशानों के जंगलों में बढ़ते चले कदमी के चलते जंगली जानवर भोजन और पानी की तलाश में कभी भटक कर रहवासी इलाकों तक पहुंच जाते है. इससे उनके जान पर बन आती है. इन्हें सब को रोकने वन विभाग कारवाई तो करती ही है.
अधिकारी ये कह रहे: वन मंडल अधिकारी चुड़ामडि सिंह ने बताया की "जिलेभर में वन सिमा सुरक्षा सप्ताह के तहत अवैध निर्माण और कब्जे को खाली कराने की कारवाई की जा रही है. जिलेभर में यह कारवाई कि जा रही है. आज ही खारा रेंज में कारवाई किया गया है. जहां से भी अवैध कब्जा की सूचना मिली रही है. वन विभाग की टीम मौके पर जाकर कब्जा खाली करा रही है यहां कारवाई लगातार जारी रहेगी."
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh road accident: दो सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
सिमा सुरक्षा सप्ताह में होती है कार्रवाई: इसके साथ ही वन विभाग हर साल वन सिमा सुरक्षा सप्ताह मनाती है. इस दौरान विभाग अवैध अतिक्रमण पर कारवाई करती है. इस साल भी 18 से 24 अप्रैल तक वन सीमा सुरक्षा सप्ताह मनाया गया और जिलेभर वन परिक्षेत्र में हुए अवैध अतिक्रमण की पहचान की गई. अब कब्जा मुक्त की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. कार्रवाई की शुरुवात रेंगाखार जंगल से किया गया है. गुरुवार को वन विभाग की टीम ने खारा रेंज के वन भूमि पर बने अवैध बिल्डिंग पर कारवाई कर बुलडोजर चलवाकर जमींदोज किया.