कवर्धा: जिले के बोड़ला ब्लॉक में उमरिया गांव है. यहां साहू परिवार के 7 लोग जहरीला मशरूम खाने से फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. हालत बिड़ने पर सभी को संजीवनी 108 एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेंगाखार में भर्ती कराया गया है.
ऐसे बिगड़ी तबीयत: परिवार के सभी लोगों ने जंगल से तोड़ कर लाई पिहरी सब्जी खाया था. जिसके बाद परिवार के सभी लोगों की एक एक कर तबीयत बिगडऩे लगी. सभी का पेट दर्द करने लगा और उल्टी भी हुई. जिसके बाद एम्बुलेंस बुलाई गई और सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
27 जून को भी कवर्धा में आया था फूड प्वॉइजनिंग का केस: 27 जून को कवर्धा के भागुटोला गांव में एक परिवार के 9 लोग फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हो गए. बीमारों में बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल है. बताया जा रहा है कि रविवार रात को परिवार के लोगों ने मशरूम की सब्जी खाई थी. जिसके बाद रात दो बजे पांच साल की बच्ची बिंदा की तबीयत बिगड़ गई. देखते ही देखते परिवार के दूसरे बुजुर्ग और बच्चे पेट दर्द और उलटी की शिकायत करने लगे. हालात बिगड़ता देख रात तीन बजे डायल 112 को फोन किया गया. संजीवनी एक्सप्रेस के जरिए सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके बाद सभी का इलाज हुआ.
क्या है फूड प्वॉइजनिंग: फूड प्वॉइजनिंग तब होती है जब खाया जाने वाला भोजन बैक्टीरिया, वायरस और दूसरे रोगाणुओं या विषैले तत्वों से संक्रमित होता है. बच्चे और बुजुर्ग फूड प्वॉइजनिंग के शिकार जल्दी होते हैं. क्योंकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है.