कवर्धा : जिले में बच्चे लापता होने का सिलसिला जारी है. पिपरिया थाना क्षेत्र के बिडोरा गांव में रहने वाला 5वीं कक्षा का छात्र बुधवार शाम से लापता है. परिजनों ने इसकी रिपोर्ट थाने में लिखवाई है. एक हफ्ते में बच्चा लापता होने का ये दूसरा मामला है.
दरअसल, कक्षा 5वीं में पढ़ने वाला बच्चा 1 जनवरी को शाम में खेलने निकला था. काफी देर तक बच्चे के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया.
पढ़ें- सात दिनों से लापता 9 साल का हिमांशु, अब तक नहीं मिला कोई सुराग
बच्चे के नहीं मिलने पर थक-हारकर परिजनों ने थाने में बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसके बाद पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई है.
इस तरह के बच्चे लापता होने का एक हफ्ते में ये दूसरा मामला है. एक सप्ताह पहले ग्राम बिडोरा में 9 साल का एक बच्चा लापता हो गया था, जिसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.