पंडरिया : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर 3 सितंबर को कलम बंद आंदोलन (pen off movement ) किया जाएगा. फेडरेशन के नेतृत्व में 14 सूत्री मांगों को लेकर 31 अगस्त तक तृतीय वर्ग के कर्मचारी काली पट्टी लगाकर विरोध-प्रदर्शन (Protest) करेंगे. जबकि इसकी शुरुआत 25 अगस्त से हो चुकी है. 14 सूत्री मांग पत्र में जुलाई 2019 से महंगाई भत्ता सहित कुल 28% महंगाई भत्ता सरकार ने लंबित रखा है. वेतन विसंगति-पदोन्नति/समयमान, सातवें वेतनमान का एरियर, सातवें वेतन अनुसार गृह भाड़ा, भत्ता व चार स्तरीय सहित अन्य मांगें भी शामिल हैं.
आंदोलन की रूपरेखा को लेकर हुई बैठक
इसको लेकर सर्व कर्मचारी महासंघ कबीरधाम के जिला अध्यक्ष दिलीप चंद्रवंशी ने बताया कि उक्त आंदोलन की रूपरेखा बनाने को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर जनपद कार्यालय परिषद में बैठक हुई थी. इसमें यह तय हुआ कि आंदोलन के दौरान 3 सितंबर को सामूहिक अवकाश पर रहा जाएगा. साथ ही 25 से 31 अगस्त तक काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इसको लेकर कर्मचारियों को गाइडलाइन दे दिया गया है.
सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी विरोध-प्रदर्शन में रहेंगे शामिल
3 सितंबर को सभी कर्मचारी आंदोलन में भाग लेंगे. उस दिन से समस्त कार्य पूर्णतः बंद रहेंगे. फेडरेशन के आह्वान पर 3 सितंबर 2021 को प्रस्तावित कलम बंद आंदोलन में जिले के समस्त विकासखंड में सदस्य क्षेत्र के कर्मचारियों को अवकाश लेकर प्रदर्शन में भाग लेने को लिए प्रेरित किया गया है. वहीं ब्लॉक में कार्यरत सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी विरोध-प्रदर्शन में शामिल रहेंगे.