कवर्धा: अज्ञात चोर ने पुलिस के जब्त पैसों पर हाथ साफ कर दिया. दरअसल कोर्ट में पेश करने के लिए लोहारा थाने में पदस्थ आरक्षक जब्ती की राशि और गहने लेकर बाइक से जा रहा था. इस दौरान वह सड़क हादसे का शिकार हो गया.
हादसे में घायल आरक्षक की मदद के लिए लोगों की भीड़ जुट गई और इसी बीच बदमाश ने मौका पाकर आरक्षक के बैग में रखे 1लाख 7 हजार रूपए पार कर दिए. लेकिन बैग में रखे गहने बैग में ही सुरक्षित छोड़ दिए.
पढ़ें : IIIT के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल हुए सीएम बघेल, रिसर्च पर दिया जोर
घटना की जानकारी मिलते ही SP लाल उमेद सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौके पर पहुंचे लेकिन कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा. एसपी ने आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाल कर आरोपी को पकड़ने की बात कही है.