कवर्धा: पंडरिया ब्लॉक में रात में हल्के तूफान के साथ बारिश हुई. जिसके बाद क्षेत्र का मौसम खुशनुमा हो गया. जिले में मंगलवार शाम से ही हल्की बूंदाबांदी हो रही थी. इसके साथ ही तेज हवा ने भी मौसम का मिजाज बदल दिया. दिनभर होती बारिश की वजह से जहां आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा, वहीं किसानों के चेहरे खिल उठे.
खबर का असर: कोरिया में कृषि विभाग ने खुले में फेंके कीटनाशकों को जमीन में दबाया
अच्छी फसल होने की उम्मीद
बुआई का काम कर रहे किसानों ने बताया कि इस साल काफी जल्दी बारिश का पानी मिलने से जुताई और बुआई में तेजी आई है. ज्यादा बारिश की वजह से किसानों ने इस बार अच्छी फसल होने की उम्मीद भी जताई.
कृषि विभाग ने तय किया रकबा
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में अब तक हुई बारिश को देखते हुए जिले में 23 प्रतिशत फसलों की बुआई पूरी हो चुकी है. इस साल नियमित अंतराल पर हुई लगातार बारिश से किसान पिछले साल के मुकाबले इस बार बेहतर स्थिति में हैं. जिससे कृषि विभाग भी उत्साहित है. कृषि विभाग ने वित्तीय वर्ष 2020-21 की खरीफ फसल के लिए 1 लाख 35 हजार 800 हेक्टेयर में खेती का लक्ष्य भी निर्धारित किया है.