ETV Bharat / state

बारिश से खिले किसानों के चेहरे, अच्छी फसल होने की उम्मीद - कवर्धा न्यूज

पंडरिया ब्लॉक में हो रही बारिश से किसानों की फसल बुआई में तेजी आई है. किसानों ने इस साल अच्छी फसल होने की उम्मीद जताई है.

farmers sowing crop in Kawardha
फसलों की बुआई
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 7:08 AM IST

Updated : Jul 15, 2020, 10:09 AM IST

कवर्धा: पंडरिया ब्लॉक में रात में हल्के तूफान के साथ बारिश हुई. जिसके बाद क्षेत्र का मौसम खुशनुमा हो गया. जिले में मंगलवार शाम से ही हल्की बूंदाबांदी हो रही थी. इसके साथ ही तेज हवा ने भी मौसम का मिजाज बदल दिया. दिनभर होती बारिश की वजह से जहां आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा, वहीं किसानों के चेहरे खिल उठे.

फसलों की बुआई
जिले में हो रही बारिश से इलाके की नदियां उफान पर हैं. साथ ही शहर के नाले भी लबालब हैं. इधर भारी बारिश से किसानों में उत्साह देखने को मिल रहा है. बारिश के साथ किसानों ने फसलों की बुआई भी तेज कर दी है. किसानों ने अपने खेतों में धान का थरहा लगाने का काम भी शुरू कर दिया है. बता दें कि किसान बारिश का इंतजार कर रहे थे. अब क्षेत्र में बारिश होने के साथ ही फसल बुआई में भी 80 प्रतिशत की तेजी आ गई है. किसान अब बुआई और रोपाई में लग गए हैं.

खबर का असर: कोरिया में कृषि विभाग ने खुले में फेंके कीटनाशकों को जमीन में दबाया

अच्छी फसल होने की उम्मीद

बुआई का काम कर रहे किसानों ने बताया कि इस साल काफी जल्दी बारिश का पानी मिलने से जुताई और बुआई में तेजी आई है. ज्यादा बारिश की वजह से किसानों ने इस बार अच्छी फसल होने की उम्मीद भी जताई.

farmers sowing crop in Kawardha
फसलों की बुआई

कृषि विभाग ने तय किया रकबा

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में अब तक हुई बारिश को देखते हुए जिले में 23 प्रतिशत फसलों की बुआई पूरी हो चुकी है. इस साल नियमित अंतराल पर हुई लगातार बारिश से किसान पिछले साल के मुकाबले इस बार बेहतर स्थिति में हैं. जिससे कृषि विभाग भी उत्साहित है. कृषि विभाग ने वित्तीय वर्ष 2020-21 की खरीफ फसल के लिए 1 लाख 35 हजार 800 हेक्टेयर में खेती का लक्ष्य भी निर्धारित किया है.

कवर्धा: पंडरिया ब्लॉक में रात में हल्के तूफान के साथ बारिश हुई. जिसके बाद क्षेत्र का मौसम खुशनुमा हो गया. जिले में मंगलवार शाम से ही हल्की बूंदाबांदी हो रही थी. इसके साथ ही तेज हवा ने भी मौसम का मिजाज बदल दिया. दिनभर होती बारिश की वजह से जहां आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा, वहीं किसानों के चेहरे खिल उठे.

फसलों की बुआई
जिले में हो रही बारिश से इलाके की नदियां उफान पर हैं. साथ ही शहर के नाले भी लबालब हैं. इधर भारी बारिश से किसानों में उत्साह देखने को मिल रहा है. बारिश के साथ किसानों ने फसलों की बुआई भी तेज कर दी है. किसानों ने अपने खेतों में धान का थरहा लगाने का काम भी शुरू कर दिया है. बता दें कि किसान बारिश का इंतजार कर रहे थे. अब क्षेत्र में बारिश होने के साथ ही फसल बुआई में भी 80 प्रतिशत की तेजी आ गई है. किसान अब बुआई और रोपाई में लग गए हैं.

खबर का असर: कोरिया में कृषि विभाग ने खुले में फेंके कीटनाशकों को जमीन में दबाया

अच्छी फसल होने की उम्मीद

बुआई का काम कर रहे किसानों ने बताया कि इस साल काफी जल्दी बारिश का पानी मिलने से जुताई और बुआई में तेजी आई है. ज्यादा बारिश की वजह से किसानों ने इस बार अच्छी फसल होने की उम्मीद भी जताई.

farmers sowing crop in Kawardha
फसलों की बुआई

कृषि विभाग ने तय किया रकबा

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में अब तक हुई बारिश को देखते हुए जिले में 23 प्रतिशत फसलों की बुआई पूरी हो चुकी है. इस साल नियमित अंतराल पर हुई लगातार बारिश से किसान पिछले साल के मुकाबले इस बार बेहतर स्थिति में हैं. जिससे कृषि विभाग भी उत्साहित है. कृषि विभाग ने वित्तीय वर्ष 2020-21 की खरीफ फसल के लिए 1 लाख 35 हजार 800 हेक्टेयर में खेती का लक्ष्य भी निर्धारित किया है.

Last Updated : Jul 15, 2020, 10:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.