कवर्धा: प्रदेश में विधानसभा का बजट सत्र जारी है, जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन में ये घोषणा कर दी कि जिन किसानों के पास टोकन है उनका धान खरीदा जाएगा. सीएम की इस घोषणा के बाद कवर्धा में कलेक्ट्रेट के सामने पिछले 9 फरवरी से प्रदर्शन कर रहे किसानों के चेहरों पर रौनक देखने को मिली. इससे घोषणा से खुश होकर किसानों ने गुरुवार को ही होली मना ली.
बीते 9 फरवरी से कलेक्टर कार्यालय के बाहर धान खरीदी की मांग को लेकर किसान धरने पर बैठे थे. किसानों का साथ देने भाजपा के कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में शामिल थे. धान खरीदी होने की घोषणा के बाद प्रदर्शनकारियों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया और एक-दूसरे को जमकर रंग-गुलाल लगाया. इसके साथ ही नगाड़े की थाप पर नाचकर सभी ने मुख्यमंत्री का आभार जताया.
बारिश में बर्बाद हुआ हजारों क्विंटल धान
कवर्धा जिले के करीब 12 हजार किसान जिनको टोकन मिल चुका था, लेकिन बारदाना की कमी की वजह से उनका धान नहीं बिक पाया. इसे लेकर किसान और बीजेपी कार्यकर्ता ने धरने पर बैठे थे. वहीं बीते कई दिनों से बेमौसम बारिश की वजह से भी धान खरीदी में कई परेशानियां आई. इसके साथ ही कई धान खरीदी केंद्रों में रखा गया हजारों क्विंटल धान बर्बाद हो गया.