कवर्धा: पंडरिया के ग्राम दामापुर बाजार में धान खरीदी में लिमिट निर्धारण करने से किसान नाराज हैं. किसान कलेक्टर को घेरने ट्रैक्टर से दामापुर बाजार पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने बैरियर लगाकर उन्हें रोका गया.
धान खरीदी मामले में किसान एकजुट होते नजर आ रहे हैं. किसान कवर्धा कलेक्टर को घेरने दामापुर बाजार से ट्रैक्टर में बैठकर जा रहे थे. किसानों को देखते हुए पुलिस की ओर से मार्गों पर बैरियर लगाकर जगह-जगह रोका गया.
पढ़ें- जनपद अध्यक्ष ने उपाध्यक्ष और सदस्यों पर लगाया गड़बड़ी का आरोप
दामपुर से निकले किसानों को राबेली के पास रोका गया, जहां किसानों ने शांति से बीच सड़क में बारदाना बिछाकर उसमें धान की ढेरी लगाकर आंदोलन किया. तहसीलदार के समझाइश के बाद भी नहीं मानने पर आक्रोशित किसान कलेक्ट्रेट जाने की बात करते रहे और अपनी समस्याओं को गिनाते रहे. राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर सीधे राजधानी का घेराव करने की बात कही.