ETV Bharat / state

कवर्धा: किसान की जिंदगी में आई बहार, कर्ज माफी की राशि से खरीदा ट्रैक्टर - छत्तीसगढ़ में धान खरीदी

कर्ज माफी से किसानों के जीवन में बदलाव आ रहा है. जिले के एक किसान ने कर्जमाफी की राशि से नया ट्रैक्टर खरीदा है. कर्ज माफी से किसानों में खुशी है.

Farmer bought tractor from loan waiver amount
कर्ज माफी की राशि से नया ट्रैक्टर
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 1:20 AM IST

Updated : Dec 17, 2020, 9:18 AM IST

कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के एक छोटे से गांव नेवारी के रहने वाले किसान दिनकर साहू के जीवन में बदलाव देखने को मिल रहा है. दो साल पहले उनकी आर्थिक स्थिति बदहाल थी, उन पर 1 लाख 75 हजार रुपए का कर्ज था. उनका बड़ा बेटा भी बेरोजगार था. कर्ज लेकर खेती-बाड़ी करने वाले इस किसान ने कभी यह नहीं सोचा था कि उनका सारा लोन एक रात में माफ हो जाएगा. इतना ही नहीं दिनकर साहू ने कर्ज माफी की राशि से नया ट्रैक्टर भी खरीदा है.

कर्ज माफी की राशि से नया ट्रैक्टर

दिनकर ने बताया कि दो साल के भीतर कर्ज माफी का फायदा उठाकर उन्होंने एक ट्रैक्टर लिया. इससे पहले वह किराए पर ट्रैक्टर लेकर खेती करते थे. इससे खेती की लागत बढ़ जाती थी, लेकिन खुद का ट्रैक्टर लेने से खर्च कम हुआ और आमदनी दोगुनी हो गई है.

पढ़ें: जिला पंचायत सभापति ने सीएम भूपेश को लिखा पत्र, बारदाने की कमी और धान खरीदी की समय सीमा बढ़ाने की मांग

1 लाख 75 हजार रुपये का कर्ज माफ

दिनकर ने बताया कि दो साल पहले आज ही के दिन 17 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए प्रदेश में नया सवेरा आया था. छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ हुआ. कर्ज माफी में उनका भी 1 लाख 75 हजार रुपया माफ हुआ था.

कर्ज से मिला छुटकारा

दिनकर ने बताया कि जब उन्हें किसानों का कर्ज माफ होने की खबर मिली, तब उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार एक रात में ही किसानों को कर्ज से मुक्त कर देगी. लेकिन किसानों के सपने सच हुए और उन्हें कर्ज से मुक्ति मिली. दिनकर ने बताया कि उन्हें धान का 2500 रुपये प्रति क्विंटल का दाम भी मिला. इससे किसानों की आमदनी बढ़ी है. दिनकर ने बताया कि वे खेती करने के साथ-साथ अन्य छोटे किसानों को भी अपना ट्रैक्टर किराए पर देते हैं. इससे अलग से आमदनी हो जाती है.

कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के एक छोटे से गांव नेवारी के रहने वाले किसान दिनकर साहू के जीवन में बदलाव देखने को मिल रहा है. दो साल पहले उनकी आर्थिक स्थिति बदहाल थी, उन पर 1 लाख 75 हजार रुपए का कर्ज था. उनका बड़ा बेटा भी बेरोजगार था. कर्ज लेकर खेती-बाड़ी करने वाले इस किसान ने कभी यह नहीं सोचा था कि उनका सारा लोन एक रात में माफ हो जाएगा. इतना ही नहीं दिनकर साहू ने कर्ज माफी की राशि से नया ट्रैक्टर भी खरीदा है.

कर्ज माफी की राशि से नया ट्रैक्टर

दिनकर ने बताया कि दो साल के भीतर कर्ज माफी का फायदा उठाकर उन्होंने एक ट्रैक्टर लिया. इससे पहले वह किराए पर ट्रैक्टर लेकर खेती करते थे. इससे खेती की लागत बढ़ जाती थी, लेकिन खुद का ट्रैक्टर लेने से खर्च कम हुआ और आमदनी दोगुनी हो गई है.

पढ़ें: जिला पंचायत सभापति ने सीएम भूपेश को लिखा पत्र, बारदाने की कमी और धान खरीदी की समय सीमा बढ़ाने की मांग

1 लाख 75 हजार रुपये का कर्ज माफ

दिनकर ने बताया कि दो साल पहले आज ही के दिन 17 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए प्रदेश में नया सवेरा आया था. छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ हुआ. कर्ज माफी में उनका भी 1 लाख 75 हजार रुपया माफ हुआ था.

कर्ज से मिला छुटकारा

दिनकर ने बताया कि जब उन्हें किसानों का कर्ज माफ होने की खबर मिली, तब उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार एक रात में ही किसानों को कर्ज से मुक्त कर देगी. लेकिन किसानों के सपने सच हुए और उन्हें कर्ज से मुक्ति मिली. दिनकर ने बताया कि उन्हें धान का 2500 रुपये प्रति क्विंटल का दाम भी मिला. इससे किसानों की आमदनी बढ़ी है. दिनकर ने बताया कि वे खेती करने के साथ-साथ अन्य छोटे किसानों को भी अपना ट्रैक्टर किराए पर देते हैं. इससे अलग से आमदनी हो जाती है.

Last Updated : Dec 17, 2020, 9:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.