ETV Bharat / state

किसानों का आरोप : बड़े किसानों का किया गया पंजीयन, छोटे को गए भूल - Big farmers registration in pandariya

कवर्धा में गुस्साए किसानों ने चक्काजाम कर दिया. किसानों का आरोप है कि चाटां सेवा सहकारी समिति में बड़े किसानों का पंजीयन किया गया है, लेकिन छोटे किसानों का नहीं किया गया है.

farmas protest against Big farmers registration in pandariya
चक्काजाम
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 10:36 PM IST

कवर्धा : पंडरिया विकासखण्ड के चाटां सेवा सहकारी समिति के किसानों ने कुकदूर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. किसानों का आरोप है कि चाटां सेवा सहकारी समिति में बड़े किसनों का पंजीयन किया गया है. वहीं छोटे किसानों का पंजीयन नहीं किया गया है. शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर किसानों ने कुकदूर व बजाक मार्ग पर चक्काजाम किया.

किसानों का आरोप

पढ़ें : हरियाणा के कृषि मंत्री बोले- सद्बुद्धि से काम लें किसान, ये दिल्ली है, लाहौर-कराची नहीं

कुकदूर थाने में किसानों ने पंजीयन में गड़बड़ी की लिखित शिकायत की. लेकिन शिकायत के बावजूद किसी भी अधिकारी की तरफ से शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया. इस कारण गुस्साए किसानों ने चक्काजाम कर दिया. चाटां सेवा सहकारी समिति में धान की खरीदी बंद की गई है. मौके पर पहुंचे पंडरिया तहसीलदार किसानों को मनाने में जुटे रहे. लेकिन किसान प्रर्दशन करने में जुटे रहे. पंडरिया SDM ने कहा कि किसानों को समझा कर हड़ताल को खत्म कर दिया जाएगा.

farmas protest against Big farmers registration in pandariya
पंडरिया तहसीलदार
farmas protest against Big farmers registration in pandariya
प्रदर्शन

कवर्धा : पंडरिया विकासखण्ड के चाटां सेवा सहकारी समिति के किसानों ने कुकदूर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. किसानों का आरोप है कि चाटां सेवा सहकारी समिति में बड़े किसनों का पंजीयन किया गया है. वहीं छोटे किसानों का पंजीयन नहीं किया गया है. शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर किसानों ने कुकदूर व बजाक मार्ग पर चक्काजाम किया.

किसानों का आरोप

पढ़ें : हरियाणा के कृषि मंत्री बोले- सद्बुद्धि से काम लें किसान, ये दिल्ली है, लाहौर-कराची नहीं

कुकदूर थाने में किसानों ने पंजीयन में गड़बड़ी की लिखित शिकायत की. लेकिन शिकायत के बावजूद किसी भी अधिकारी की तरफ से शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया. इस कारण गुस्साए किसानों ने चक्काजाम कर दिया. चाटां सेवा सहकारी समिति में धान की खरीदी बंद की गई है. मौके पर पहुंचे पंडरिया तहसीलदार किसानों को मनाने में जुटे रहे. लेकिन किसान प्रर्दशन करने में जुटे रहे. पंडरिया SDM ने कहा कि किसानों को समझा कर हड़ताल को खत्म कर दिया जाएगा.

farmas protest against Big farmers registration in pandariya
पंडरिया तहसीलदार
farmas protest against Big farmers registration in pandariya
प्रदर्शन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.