कवर्धा : गन्ना किसानों को कवर्धा के भोरमदेव शक्कर कारखाना व पंडरिया के सरदार वल्लभाई पटेल शक्कर कारखाना में गन्ना बेचने का फर्जी शेयर प्रमाण पत्र (Fake share certificate of sugar factory in Kawardha) देकर ठगी करने का मामला सामने आया है. यहां प्रतापपुर निवासी आरोपी कमलेश कुमार बनर्जी ने खुद को बड़ी पहुंच वाला बताकर क्षेत्र के किसानों से ठगी की. आरोपी ने शक्कर कारखाना में शेयर प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर 6 लोगों से 10-10 हजार रुपये ठग लिये. जबकि एक व्यक्ति से नाम संशोधन करने के नाम पर 3 हजार रुपये की ठगी कर ली.
यूं हुआ मामले का खुलासा : मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित शक्कर कारखाना पहुंचे और शेयर प्रमाण पत्र दिखाकर गन्ना बेचने का पर्ची कटाने की बात कही. कारखाना के कम्प्यूटर ऑपरेटर ने बताया कि प्रमाण पत्र फर्जी है. तब पीड़ितों ने पंडरिया थाना में आरोपी कमलेश बनर्जी के खिलाफ ठगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धोखाधड़ी करने वाले आरोपी कमलेश बनर्जी को उसके घर प्रतापपुर से गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें : आईपीएल में सट्टेबाजों पर साइबर सेल की पैनी निगाह
आरोपी के पास से फर्जी सील बरामद : आरोपी के पास से शक्कर कारखाना के फर्जी सील, स्टाम्प पेपर, प्रिंटर बरामद किये गए. फिलहाल आरोपी जेल में बंद है. मामले में जिले की एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि 28 मार्च को कुछ किसानों द्वारा पंडरिया थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी. बताया गया था कि प्रतापपुर निवासी कमलेश बनर्जी खुद को पहुंचवाला बताकर 6 लोगों से 10-10 हजार और एक व्यक्ति से 3 हजार कुल 63 हजार रुपये की ठगी की है. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के ठिकाने पर छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.