कवर्धा: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कवर्धा के पंडरिया ब्लॉक में कुंडा ग्राम पंचायत में लॉकडाउन किए जाने का फैसला लिया गया. कुंडा ग्राम पंचायत समिति ने बैठक की. बैठक में यह फैसला लिया गया की हर रविवार को ग्राम पंचायत कुंडा में टोटल लॉकडाउन किया जाएगा.
ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ने आवश्यक बैठक बुलाई, जिसमें कुंडा मार्केट को सप्ताह में एक दिन यानी रविवार को बंद रखने का प्रस्ताव रखा. इसके साथ ही सर्व सहमति से कुंडा में संचालित 250 से ज्यादा दुकानों के व्यापारियों से सहमति पत्र लिया गया. दुकानदारों और व्यापारियों ने सहमति जताते हुए रविवार को बंद किए जाने के फैसले का स्वागत किया. ग्राम पंचायत कुंडा के युवा सरपंच महेश्वर साहू और उपसरपंच उमेश चन्द्राकर के नेतृत्व मे कुंडा थाना के थाना प्रभारी निमितेश सिंह परिहार और नायब तहसीलदार प्रकाश यादव को इस संदर्भ में लिखित में अवगत कराया गया.
पढ़ें- जगदलपुर में लॉकडाउन रिटर्न: SP ने जनता से की सतर्क रहने की अपील
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में अबतक कुल संक्रमितों की संख्या 5500 के पार जा चुकी है. वहीं हाल ही में राज्य सरकार ने प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. जिससे कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके.
SPECIAL: छत्तीसगढ़ में बेकाबू हुआ कोरोना, अमेरिका से मंगाई गई रेमडेसिवीर
राजधानी रायपुर में कोरोना से संक्रमित गंभीर मरीजों के इलाज के लिए अमेरिका से दवाई मंगाई गई. अंबेडकर अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि वर्तमान में संक्रमितों के इलाज के लिए अमेरिका में बनी दवाईयों का प्रयोग किया जाएगा. ICMR की गाइडलाइन के मुताबिक, एंटीवायरस इंजेक्शन 'रेमडेसिवीर' (Remdesivir) का प्रयोग किया जाएगा. पहली खेप में लगभग 100 इंजेक्शन सप्ताहभर में मुंबई पहुंचेंगे.
प्रदेश में बीते 15 दिनों पहले से यह माना जा रहा था कि जो मरीज संक्रमित पाए जा रहे हैं, उनमें कोरोना के माइल्ड लक्षण थे या कुछ लोग एसिम्प्टोमैटिक थे. लेकिन अब लगातार बढ़ रहे आंकड़ों ने सभी को डरा दिया है. सामान्य मरीजों के साथ ही गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ रही है.