ETV Bharat / state

ETV भारत की टीम ने समाजसेवियों की मदद से जरूरतमंदों को बांटा राशन - Awareness to follow lockdown rules

पंडरिया में ETV भारत की टीम ने समाजसेवी सहयोगियों की मदद से जरूरतमंदों के लिए राशन सामग्री की व्यवस्था की, जिसे कुंडा में बांटा गया.

etv-bharat-team-distributed-ration-to-needy-people-in-kawardha
जरूरतमंद लोगों को बांटा राशन
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 9:10 PM IST

Updated : Apr 19, 2020, 11:30 PM IST

कवर्धाः कोरोना संक्रमण की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है, जिसकी वजह से दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों को भोजन और दैनिक जरूरत के चीजों के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है. पंडरिया में ETV भारत की टीम ने समाजसेवियों की मदद से जरूरतमंदों के लिए राशन सामग्री की व्यवस्था की.

जरूरतमंद लोगों को बांटा राशन

स्थानीय सहयोगियों की मदद से ग्राम कुंडा के सभी वार्डों में इस राशन को जरूरतमंद परिवारों को बांटा गया. साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों के पालन करने लिए भी जागरूक किया जा रहा है.

टीम ने जरूरतमंद लोगों के सहयोग करने के लिए क्षेत्रवासियों और प्रशासन से भी अपील की है. इच्छुक दानदाता इन नंबरों पर सूचना दे सकते हैं.

आज़मी (मुन्ना खान) 8085888814

अमनदीप खनूजा - 8878707777

सुरेश सिंह चौहान- 8103087200

कवर्धाः कोरोना संक्रमण की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है, जिसकी वजह से दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों को भोजन और दैनिक जरूरत के चीजों के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है. पंडरिया में ETV भारत की टीम ने समाजसेवियों की मदद से जरूरतमंदों के लिए राशन सामग्री की व्यवस्था की.

जरूरतमंद लोगों को बांटा राशन

स्थानीय सहयोगियों की मदद से ग्राम कुंडा के सभी वार्डों में इस राशन को जरूरतमंद परिवारों को बांटा गया. साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों के पालन करने लिए भी जागरूक किया जा रहा है.

टीम ने जरूरतमंद लोगों के सहयोग करने के लिए क्षेत्रवासियों और प्रशासन से भी अपील की है. इच्छुक दानदाता इन नंबरों पर सूचना दे सकते हैं.

आज़मी (मुन्ना खान) 8085888814

अमनदीप खनूजा - 8878707777

सुरेश सिंह चौहान- 8103087200

Last Updated : Apr 19, 2020, 11:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.