कवर्धा: पूरे छत्तीसगढ़ सहित जिले में जनपद पंचायतों के अध्यक्ष का चुनाव गुरुवार को संपन्न हुआ. 4 जनपद पंचायतों में से 2 में अध्यक्ष की कुर्सी पर भाजपा ने कब्जा जमाया. वहीं 2 जनपद पंचायतों में कांग्रेस को अपना अध्यक्ष बनाने में सफलता मिली. जीत के बाद कवर्धा जनपद पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष इंद्राणी दिनेश चन्द्रवंशी ने मूलभूत सुविधाओं को सबसे पहले प्राथमिकता देने की बात कही.
कवर्धा जनपद अध्यक्ष के लिए भाजपा की ओर से क्षेत्र क्रमांक 1 के सदस्य इंद्राणी दिनेश चन्द्रवंशी को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया. वहीं कांग्रेस ने ललिता लालबहादुर चन्द्रवंशी को अपना अध्यक्ष प्रत्याशी बनाया. कुल 25 में से 16 मत भाजपा को मिले. कांग्रेस के खाते में सिर्फ 9 मत आए.
पंडरिया जनपद पंचायत
पंडरिया जनपद में भाजपा की समुंद बाई सेवाराम ने कुल 25 में से 17 वोट मिले. जबकि कांग्रेस के हेमाबाई को मात्र 8 मतों से संतुष्ट होना पड़ा. इस तरह से भाजपा ने पंडरिया जनपद में भी अपना अध्यक्ष बना लिया.
बोड़ला जनपद पंचायत
बोड़ला जनपद में कांग्रेस के अध्यक्ष उम्मीदवार अमिता प्रभाती मरकाम को 25 में से 15 मत मिले. तो वहीं भाजपा के अध्यक्ष प्रत्यशी कुमारी काशी उइके को मात्र 10 मत मिले. इस तरीके से कांग्रेस ने 5 मतों से अध्यक्ष चुनाव जीता.
लोहारा जनपद पंचायत
लोहारा जनपद में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. भाजपा समर्थित 15 सदस्य होने के बावजूद भी अध्यक्ष की कुर्सी से हाथ धोना पड़ा. कांग्रेस के लीला धनुक वर्मा जहां 25 में से 19 मत अध्यक्ष निर्वाचित हुए. तो वहीं भाजपा के गौरी भगवानी साहू को सिर्फ 6 मत मिला. इस तरीके से जिले के 4 में से 2 सीट पर भाजपा तो 2 सीट पर कांग्रेस ने अपना अध्यक्ष बनाया.