कवर्धा: चारभाटा पुलिस चौकी थाना क्षेत्र के लासाटोला गांव में छोटे भाईयों ने मिलकर बड़े भाई लुकेश्वर कौशिक पर टंगिया और रॉड से हमला कर दिया है. हमले में लुकेश्वर बुरी तरह से घायल हो गया है. लुकेश्वर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से रायपुर रेफर कर दिया गया है. युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी फरार है.
एएसआई नवरतन कश्यप ने बताया की भाईयों के बीच लंबे समय से जमीन के बटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद इतना बढ़ गया कि युवक के भाइयों ने उसे मारने की योजना बनाई. चारों ने मिलकर बडे़ भाई लुकेश्वर कौशिक पर टंगिया और रॉड से ताबड़तोड़ वार कर दिया. हमले में लुकेश्वर बुरी तरह घायल हो गया और जमीन पर गिर गया. आरोपी लुकेश्वर को मृत समझकर वहां से भाग निकले.
पढ़ें: महिला सरपंच से उपसरपंच और पंच ने की मारपीट
फरार अरोपी की तलाश जारी
लुकेश्वर की पत्नी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लुकेश्वर को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे रायपुर रेफर कर दिया. घायल युवक ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके छोटे भाइयों ने उसपर हमला किया है. युवक के बयान के बाद पुलिस ने 3 आरोपयों को गिरफ्तार कर लिया है. 1 आरोपी अब भी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने आरोपीयों के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया टंगिया और रॉड भी जब्त कर लिया है.