कवर्धा/ पंडरिया : पंडरिया विकासखण्ड में नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जित किया गया. शहर में कोरोना माहमारी को देखते हुए बगैर डीजे और बाजे के ही मां को विसर्जित किया गया. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ जगहों पर डीजे के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जित किया गया.
ग्राम पेंड्री कला में दशहरा मनाया गया. राम-लक्ष्मण का रूप धारण किए कलाकारों को रथ पर बैठा कर गांव भर में भ्रमण कराते हुए सालों से चली आ रही परम्परा को निभाया गया. रावण दहन के साथ ही मां दुर्गा की प्रतिमा और ज्वारा को विसर्जित किया गया. ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर डीजे के साथ मां दुर्गा की विदाई की गई. लोग मां दुर्गा की मूर्ति और भैरव बाबा की मूर्ति के साथ गांव का भ्रमण करते हुए विधि-विधान के साथ मां दुर्गा और भैरव बाबा का विसर्जन किया.
पढ़ें : बिलासपुर: गाजे-बाजे के साथ मां दुर्गा का विर्सजन, प्रशासन और SDRF की टीम रही मौजूद
बिलासपुर में भी विसर्जन
कोरोना महामारी के बीच जहां एक ओर त्योहारों को लेकर सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं दूसरी ओर नवरात्रि में पंडालों पर भजन-कीर्तन के साथ नवरात्रि पूर्ण होने के बाद मां दुर्गा का विसर्जन किया गया. बिलासपुर के छठ घाट पर सोमवार की सुबह से ही मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जित करने वालों की लंबी कतारें लगी हुई थी. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम भी छठ घाट पर मौजूद रही, जिससे कोई हादसा न हो सके.