कवर्धा: प्रदेश में कोरोना वायरस से बचाओ के लिए टीकाकरण का काम तेजी से चल रहा है. शुक्रवार को जिले के तीन अलग-अलग स्थानों में टीकाकरण को लेकर ड्राई रन किया गया. तीनों केंद्रों में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया.
शहर में शासकीय करपात्री हाई स्कूल और ग्रामीण क्षेत्र में कन्या छात्रावास इंदौरी के अलावा बोड़ला में भी ड्राई रन किया गया. देश और प्रदेश में कोरोना टीकाकरण की जल्द शुरुआत होने वाली है. इसे लेकर टीकाकरण के दौरान आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए ड्राई रन किया जा रहा है.
धमतरी: 3 स्थानों पर हुआ कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लगाई गई डमी वैक्सीन
कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में बने कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 3 केंद्र बनाए गए हैं. तीनों केंद्रों पर 25-25 स्टाफ नर्स और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को डमी वैक्सीन लगाई गई है. वहीं जिले में कुल 7 हजार 1 सौ 67 लोगों का पंजीयन किया गया है, जिन्हें पहले चरण में टीकाकरण लगाया जाएगा.