कवर्धा: कवर्धा में ठेकेदारों से पैसा वसूली करना जिला श्रम अधिकारी को महंगा पड़ गया. बुधवार को कबीरधाम जिला श्रम अधिकारी शोएब काजी को निलंबित कर दिया है. ठेकेदारों से पैसा की लेन-देन मामले में शिकायत के बाद जांच में आरोप सही पाये जाने पर अपर कलेक्टर ने कार्रवाई की है.
क्या है पूरा मामला: जिला श्रम अधिकारी पर आरोप है कि शोएब काजी ठेकेदारों को लाइसेंस रिनवल करने के नाम पर मोटी रकम की मांग करते थे. जिसपर ठेकेदारों ने मामले की शिकायत कलेक्टर जनमेजम महोबे से लिखित में की. शिकायत मिलने पर कवर्धा कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जांच टीम बनाकर मामले की जांंच कराई. जिसकी रिपोर्ट में ठेकेदारों की शिकायत सही पायी गई. जिसके बाद कलेक्टर के आदेश पर अपर कलेक्टर ने निलंबन की कार्रवाई की है.
जांच के बाद कलेक्टर ने किया निलंबित: इसके साथ ही जांच रिपोर्ट में अधिकारी शोएब काजी पर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में भी लापरवाही बरतने की पुष्टि हुई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने पत्र लिखकर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई करने प्रतिवेदन दिया. जिसके बाद अपर कलेक्टर ने कबीरधाम जिला श्रम अधिकारी शोएब काजी को निलंबित कर दिया है. शोयब काजी निलंबन अवधि में मुख्यालय श्रमायुक्त कार्यालय इंद्रावती भवन नवा रायपुर निर्धारित किया गया है.