कवर्धा: देश भर में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और इससे छत्तीसगढ़ प्रदेश भी बच नहीं पाया है. इसके कारण पिछले 21 दिनों से जिला सहित पूरा देश में लॉकडाउन है.
शासन और प्रशासन कोरोना वायरस को संक्रमण को रोकने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है. जिसके बाद बुधवार को जिला प्रशासन ने शहर के गोविंद नगर में ट्रायल किया है. इसमें स्वास्थ्य, पुलिस , राजस्व विभाग और नगर प्रशासन की संयुक्त टीम ने कोरोना मरीज मिलने पर किस तरह कार्य को आंजाम दिया जाए, इसे लेकर तैयारी का रिहर्सल किया, ताकि जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर सुरक्षा को लेकर किसी भी तहर कि कोई चूक न हो सके.
स्वास्थ्य विभाग ने की रिहर्सल
जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि, कोरोना पॉजिटिव मरीज को लेकर व्यवस्था और अन्य लोगों की सुरक्षा की तैयारी का रिहर्सल किया गया है. इस दौरान जिला प्रशासन की संयुक्त टीम मौके पर मौजूद रही. मॉकड्रिल के दौरान पूरे इलाके को सील किया गया है और मरीज के घर और आसपास सैनिटाइज किया गया है. साथ ही पूरे इलाके में लोगों का स्वस्थ्य सर्वे किया जा रहा है.