कवर्धा: छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री और कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर शुक्रवार को एकदिवसीय दौरे पर कवर्धा पहुंचे. इस दौरान मंत्री मोहम्मद अकबर ने राहुल गांधी पर झूठा मुकदमा लगाकर फंसाने का आरोप मोदी सरकार लगाया. लोकसभा सदस्यता रद्द करने और बंगला खाली कराने के मामले को लेकर मंत्री मोहम्मद अकबर ने अपनी बात रखी.
ममता चंद्राकर और कन्हैयालाल के बीच हुई कहासुनी: कवर्धा के कांग्रेस भवन में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मंत्री के आने से पहले मंच पर प्रोटोकॉल नियम का पालन करने को लेकर पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकार और क्रेडा सदस्य कन्हैयालाल अग्रवाल के बीच कहा सुनी हो गई.
यह भी पढ़ें: Kawardha: बिहान योजना की सैकड़ों महिलाएं पहुंचीं कलेक्ट्रोरेट, तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
जिलाअध्यक्ष ने मामला कराया शांत: प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री के आने से पहले विधायक ममता चन्द्राकार और जिले के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद थे. तभी क्रेडा सदस्य कन्हैयालाल अग्रवाल अपनी कुर्सी छोड़कर मंत्री के बगल वाली जिलाअध्यक्ष की कुर्सी पर बैठ गए. इस दौरान प्रोटोकॉल नियम का पालन करने की बात को लेकर विधायक और कन्हैयालाल के बीच काफी बहस देखने को मिली. इस बीच जिलाअध्यक्ष नीलकंठ चन्द्रवंशी ने मामले को शांत कराया.
यह भी पढ़ें: National Para Athletics: छत्तीसगढ़ की दिव्यांग छोटी मेहरा और सुखनंदन ने जीता गोल्ड
पार्टी की जमकर हुई फजीहत: जिलेभर के सभी पत्रकार और कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद थे. लेकिन दोनों माननीयों के बीच काफी समय तक बहस चलता रहा. इससे शहर में कांग्रेस पार्टी की जमकर फजीहत हुई. हांलाकि इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता दबे जुबान से विधायक ममता चन्द्राकार का सपोर्ट करते रहे.