कवर्धा: जिले में बढ़ते नक्सल समस्याओं पर डीजीपी (DGP) डीएम अवस्थी ने चिंता जताई है. मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र बार्डर होने की वजह से जिले में नक्सली घुसपैठ कर रहे हैं. डीएम अवस्थी ने कहा कि जबतक नक्सलियों पर बड़ा प्रहार नहीं होगा, जिला नक्सल मुक्त नहीं हो पाएगा. डीजीपी (DGP) ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. जल्द ही कवर्धा जिला नक्सल मुक्त होगा.
छत्तीसगढ़ के डीजीपी (DGP) डीएम अवस्थी शनिवार को कवर्धा दौरे पर रहे. यहां वे स्पंदन अभियान के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए. डीजीपी ने बेहतर काम करने वाले जवानों का सम्मान किया. डीएम अवस्थी ने कर्मचारियों के बढ़ रहे आत्महत्या के मामलों पर चिंता जताते हुए कहा कि, किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को किसी भी प्रकार की कोई समस्या है, तो वे सीधे बात करें. डीजीपी (DGP) ने स्पंदन एप लांच करने की भी बात कही है. जिससे हर कर्मचारी एप के जरिए सीधे अपनी समस्याओं को रख सकेंगे.
उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों का DGP ने किया सम्मान
बड़े प्रहार की जरूरत: डीजीपी
डीजीपी (DGP) अवस्थी ने कवर्धा जिले में बढ़ रहे नक्सल समस्याओं को जल्द ही खत्म करने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि जिले से लगे मध्य प्रदेश बॉर्डर पर नक्सलियों की मूवमेंट की जानकारी मिलते रहती है. जिले से लगे मंडला, बालाघाट, भंडारा, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बार्डर हैं, जहां इनकी मूवमेंट ज्यादा है. डीजीपी (DGP) ने कहा कि इससे संबंधित जानकारी हम एसपी को देते रहते हैं. उन्होंने कहा कि कवर्धा जिले में नक्सलियों का खात्मा करने के लिए बहुत से काम हुए हैं, लेकिन जबतक उनपर कोई बड़ा प्रहार नहीं होगा, तबतक कवर्धा जिला नक्सल मुक्त नहीं होगा. पुलिस अधिक्षक केएल ध्रुव इसपर काम कर रहे हैं. जल्द ही कवर्धा नक्सल मुक्त जिला होगा.