कवर्धा: पंडरिया थाना क्षेत्र के किशुनगढ़ गांव के पास तेज रफ्तार स्कूटी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में मौके पर ही युवक की मौत हो गई. मृतक का नाम रज्जु टंडन बताया जा रहा है.
राहगीरों ने डॉयल 112 को घटना की जानकारी दी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जांच में मृतक के मोबाइल फोन के माध्यम से पता चला की युवक का नाम रज्जु टंडन है,वह अपने परिजनों को दामापुर छोड़ने गया था. युवक परिजनों को छोड़कर अपने गांव लौट रहा था.
पढ़ें-राजस्थान : ट्रेलर ने क्रूजर को मारी टक्कर, मध्य प्रदेश के 12 लोगों की मौत
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
आसपास लोगों ने बताया युवक बेहद तेज गती से गाड़ी चला रहा था. मोड़ के पास स्कूटी अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.पंडरिया टीआई कौशल किशोर वासनिक ने बताया की डॉयल 112 को हादसे की सूचना मिली थी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो युवक की मौत हो चुकी थी.