ETV Bharat / state

किसकी लापरवाही से कवर्धा बना मवेशियों का कब्रगाह ? - पैलपार गांव के किसानों में गुस्सा

कवर्धा के पैलपार गांव में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है. यहां एक खेत में बिजली का खंभा गिर गया था. जिसकी तारों में बिजली सप्लाई चालू थी. गांव वालों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी. लेकिन फिर भी विद्युत विभाग की तरफ से कोई हरकत नहीं हुई. तब तक यहां बिजली के कंरट वाले तारों में फंसने से आठ मवेशियों की मौत हो गई. अब प्रशासन इस घटना की जांच की बात कह रहा है.

Cattle died in Palpar village due to current
कवर्धा बना मवेशियों का कब्रगाह !
author img

By

Published : May 19, 2022, 3:52 PM IST

कवर्धा: गुरुवार को कवर्धा का पैलपार गांव मवेशियों का कब्रगाह बन गया . यहां एक साथ 8 मवेशियों की मौत से हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि सभी मवेशियों की मौत बिजली विभाग की लापरवाही से हुई है. यहां के पैलपार गांव में बिजली का खंभा खेत में गिरा हुआ था. ग्रामीणों की सूचना के बाद भी बिजली सप्लाई नहीं बंद किया गया और इसकी चपेट में मवेशी आ गए. जिससे एक साथ आठ मवेशियों की मौत खेत में करंट लगने से हो गई.

कुल 8 मवेशियों की हुई मौत: विद्युत विभाग की लापरवाही से पूरे पैलपार गांव के किसानों में गुस्सा है. रोज की तरह मवेशी खेत में चारा चरने गए थे. यहां खेत में बिजली का तार गिरा हुआ था. इसमें करंट का प्रवाह जारी था. इसी तार में फंसकर मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना का सूचना लोहारा पुलिस को दी गई. फिर बिजली विभाग ने करंट सप्लाई बंद कर मवेशियों का शव खेत से उठाया. अभी मवेशियों का पंचनामा कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कवर्धा में ट्रक से मवेशियों की तस्करी करते तीन गिरफ्तार

विद्युत विभाग पर लगे लापरवाही के आरोप: पैलपार गांव में मवेशियों की मौत पर विद्युत विभाग पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं. यहां के खेत में 4 बिजली के खंभे टूट कर गिरे थे. जिसकी शिकायत और सूचना दोनों विद्युत विभाग को दी गई. लेकिन फिर भी विद्युत विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिससे यह हादसा होे गया.

कवर्धा विद्युत विभाग पर कार्रवाई की मांग: इस घटना से गुस्सा किसानों ने कवर्धा बिजली विभाग पर कार्रवाई की मांग की है. किसानों का कहना है कि जिस भी कर्मचारी और स्टाफ ने इस घटना में लापरवाही बरती है. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: कवर्धा: मवेशी तस्करों पर कुंडा पुलिस की कार्रवाई, 22 मवेशियों से भरा ट्रक जब्त

मवेशियों की मौत से किसानों को हुआ नुकसान: बताया जा रहा है कि 6 किसानों के 8 मवेशियों की मौत इस घटना में हुई है. किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है. किसान अन्न उपजाने के साथ-साथ पशुपालक का भी काम करते हैं. इस तरह अचानक 8 मवेशियों की मौत से किसानों की आय पर असर पड़ेगा.

बिजली के खंभे काफी कमजोर: किसानों ने बताया कि बिजली विभाग की तरफ से जो भी खंभे यहां लगाए गए हैं वह मामूली आंधी तूफान में गिर जाते हैं. जो जांच का विषय भी है. एक साथ 8 मवेशियों की मौत की घटना की पुष्टि कवर्धा पुलिस ने की है. लोहारा थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बतााय कि "पैलपार गांव की घटना की जांच की जा रही है. अभी मवेशियों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है".

कवर्धा: गुरुवार को कवर्धा का पैलपार गांव मवेशियों का कब्रगाह बन गया . यहां एक साथ 8 मवेशियों की मौत से हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि सभी मवेशियों की मौत बिजली विभाग की लापरवाही से हुई है. यहां के पैलपार गांव में बिजली का खंभा खेत में गिरा हुआ था. ग्रामीणों की सूचना के बाद भी बिजली सप्लाई नहीं बंद किया गया और इसकी चपेट में मवेशी आ गए. जिससे एक साथ आठ मवेशियों की मौत खेत में करंट लगने से हो गई.

कुल 8 मवेशियों की हुई मौत: विद्युत विभाग की लापरवाही से पूरे पैलपार गांव के किसानों में गुस्सा है. रोज की तरह मवेशी खेत में चारा चरने गए थे. यहां खेत में बिजली का तार गिरा हुआ था. इसमें करंट का प्रवाह जारी था. इसी तार में फंसकर मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना का सूचना लोहारा पुलिस को दी गई. फिर बिजली विभाग ने करंट सप्लाई बंद कर मवेशियों का शव खेत से उठाया. अभी मवेशियों का पंचनामा कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कवर्धा में ट्रक से मवेशियों की तस्करी करते तीन गिरफ्तार

विद्युत विभाग पर लगे लापरवाही के आरोप: पैलपार गांव में मवेशियों की मौत पर विद्युत विभाग पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं. यहां के खेत में 4 बिजली के खंभे टूट कर गिरे थे. जिसकी शिकायत और सूचना दोनों विद्युत विभाग को दी गई. लेकिन फिर भी विद्युत विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिससे यह हादसा होे गया.

कवर्धा विद्युत विभाग पर कार्रवाई की मांग: इस घटना से गुस्सा किसानों ने कवर्धा बिजली विभाग पर कार्रवाई की मांग की है. किसानों का कहना है कि जिस भी कर्मचारी और स्टाफ ने इस घटना में लापरवाही बरती है. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: कवर्धा: मवेशी तस्करों पर कुंडा पुलिस की कार्रवाई, 22 मवेशियों से भरा ट्रक जब्त

मवेशियों की मौत से किसानों को हुआ नुकसान: बताया जा रहा है कि 6 किसानों के 8 मवेशियों की मौत इस घटना में हुई है. किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है. किसान अन्न उपजाने के साथ-साथ पशुपालक का भी काम करते हैं. इस तरह अचानक 8 मवेशियों की मौत से किसानों की आय पर असर पड़ेगा.

बिजली के खंभे काफी कमजोर: किसानों ने बताया कि बिजली विभाग की तरफ से जो भी खंभे यहां लगाए गए हैं वह मामूली आंधी तूफान में गिर जाते हैं. जो जांच का विषय भी है. एक साथ 8 मवेशियों की मौत की घटना की पुष्टि कवर्धा पुलिस ने की है. लोहारा थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बतााय कि "पैलपार गांव की घटना की जांच की जा रही है. अभी मवेशियों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है".

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.