कवर्धा : जिले के सिंघनपुरी थाना क्षेत्र के जंगल में महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने महिला के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रायपुर भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है. महिला की लाश अर्धनग्न हालत में मिली है, जिससे चलते पुलिस ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है.
नहीं हुई महिला की शिनाख्त
मामला सिंघनपुरी थाना क्षेत्र का है, जहां सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने केजेदाह जंगल में एक महिला की अर्धनग्न लाश देखी. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मामले की गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक लालउमेंद सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे और बारीकी से जांच की. हालांकि महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
पढ़ें :बिलासपुर: युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, कारण अज्ञात
पुलिस मामले की जांच में जुटी
महिला का शव चार से पांच दिन पुराना बताया जा रहा है. वहीं शव की हालात देखकर पुलिस आशंका जता रही है कि महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.