कवर्धाः डीहीटोला गांव में एक किशोरी का शव जली हुई हालत में घर के पीछे बाड़ी में मिला है. लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल है. हत्या है या आत्महत्या इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. मामले की जांच पुलिस कर रही है.
किशोरी की मिली जली हुई लाश
किशोरी की मां ने जब बाड़ी में जाकर देखा तो उसकी बेटी आग से झुलसी हुई मिली. जिसके बाद महिला ने अपने पति और गांव वालों को मौके पर बुलाया. लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही किशोरी की मौत हो चुकी थी. परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पुहंचकर शव का पंचानामा किया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के मामले में पुलिस परिजनों से भी पूछताछ कर रही है.
कांकेर: चोरी के लिए मोबाइल दुकान में घुसे व्यक्ति ने लगाई फांसी
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस को घटना के संबंध में कुछ चीजें संदिग्ध भी लग रही है. पुलिस का कहना है कि किशोरी के वाट्सएप से बहुत से मैसेज डिलीट किए गए हैं. पुलिस इस मामले में मैसेज रिकवर करने और मैसेज करने वाले नंबर के व्यक्ति से भी पूछताछ करेगी. एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि पहली नजर में केस आत्महत्या का लग रहा है. लेकिन जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट हाथ में नहीं आ जाती कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.