लोकसभा चुनाव को लेकर कलेक्टर अवनीश ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया. साइकिल रैली कलेक्ट्रेट परिसर से शुरू होकर शहर के मुख्य चौराहों पर से होते हुए आउटडोर स्टेडियम में खत्म हुई.
शहर भ्रमण करते हुऐ कलेक्टर ने शहरवासियों को 18 अप्रैल को होने वाले चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करने की अपील की.
साइकिल रैली में कलेक्टर अवनीश कुमार शरण, जिला पंचायत सीओ कुंदन कुमार समेत जिला के अधिकारी, कर्मचारी और स्कूली बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया.