कवर्धा, पंडरिया: कोरोना महामारी की वजह से गरीबों की रोजी-रोटी पर संकट आ खड़ा हुआ है. वायरस से जल्द निजात मिले, इसलिए शासन-प्रशासन और स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर भी अपना दायित्व निभा रहे हैं. इसके साथ ही लोगों से बचाव और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है.
इन सबके बावजूद कवर्धा के पंडरिया ग्राम कुन्डा में ग्रामीण बैंक और भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में लोगों की भीड़ नजर आई. यहां सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर की बात है, डिस्टेंस भी नहीं दिखा. सुबह-सुबह बैंक खुलते ही लोगों की भीड़ लग गई. इस दौरान वहां कोई भी पुलिस जवान तैनात नहीं था. बैंककर्मी लोगों को समझाते रहे, लेकिन लोगों ने इसे नजरअंदाज कर दिया. लोगों की भीड़ की वजह से उन तमाम कवायदों पर पानी फिर जाएगा, जिसके लिए शासन-प्रशासन कड़ी मेहनत कर रहा है, साथ की वायरस के संक्रमण का भी खतरा बढ़ गया है.